फिल्ममेकर अविनाश दास को अहमदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, गृह मंत्री की फोटो से जुड़ा है मामला
Avinash Das Arrested: अहमदाबाद पुलिस ने फिल्ममेकर अविनाश दास को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी मुंबई के मड आइलैंड से हुई।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Tue, 19 Jul 2022 08:16:31 PM (IST)
Updated Date: Tue, 19 Jul 2022 08:16:31 PM (IST)

Avinash Das Arrested: अहमदाबाद पुलिस की डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच ने फिल्ममेकर अविनाश दास को मुंबई से हिरासत में लिया। फिर उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है। हाल ही में अविनाश ने सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक फोटो पोस्ट की थी। जिसमें वो ईडी की ओर से गिरफ्तार की गई आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ दिखाई दे रहे थे। इस मामले में अविनाश दास के खिलाफ अहमदाबाद सिटी में एफआईआर दर्ज की गई है।
इससे पहले 13 मई को अहमदाबाद डीसीपी थाने में दर्ज एफआईआर में फिल्ममेकर पर तिरंगा पहने एक औरत की मॉर्फ फोटो शेयर कर राष्ट्र ध्वज के अपमान का आरोप लगाया गया था। एफआईआर के मुताबिक तस्वीर फेसबुक पर शेयर की गई थी। अविनाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 469 (जालसाजी), धारा 67 (आईटी एक्ट) और राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम की धाराएं लगाई गई हैं।
दास को आगे की कार्रवाई के लिए अहमदाबाद लाया जा रहा है। अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त डीपी चूडास्मा ने कहा कि फिल्ममेकर अविनाश दास को मंगलवार को हिरासत में लिया। टीम उन्हें कानूनी प्रक्रिया के लिए शहर ला रही है। बता दें इस केस में एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए अविनाश दास ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था। जिसे अदालत मे खारिज कर दिया। 46 वर्षीय दास ने फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' और जी5 ओरिजिनल मूवी 'रात बाकी है' का निर्देशन किया है।