इंडियन टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को अब कानूनी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। उनके खिलाफ हरियाणा के हिसार में FIR दर्ज की गई है। उन्होंने अपने एक वीडियो में जातिसुचक गाली का इस्तेमाल किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने यब वीडियो डिलीट कर दिया था और अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी थी। रजत कलसन नाम के एक वकील ने मुनमुन के खिलाफ FIR की कॉपी ट्विटर पर शेयर की है।
First information report has been registered against the actress Munmun Dutta @ Babita ji at police station City Hansi under section 3(1) (u) of SC ST POA act.
Complaint is got registered by dalit rights activist Rajat kalsan. pic.twitter.com/Z7ZTfZXa54
— Rajat Kalsan رجت کلسن (@rajat53548936) May 13, 2021
मेकअप ट्यूटोरियल का वीडियो बना आफत
मुनमुन दत्ता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वो अपने फैंस को मेकअप के बारे में बता रही थी। इस दौरान उन्होंने जातिसूचक गाली का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा था "लिप टिंट को हल्का सा ब्लश की तरह लगा लिया है, क्योंकि मैं यूट्यूब पर आने वाली हूं और मैं अच्छा दिखना चाहती हूं। भं* की तरह नहीं दिखना चाहती हूं।" इस शब्द का इस्तेमाल संवर्ण वर्ग के लोग 19वीं सदी में करते थे। मैला साफ करने वाले दलित लोगों के लिए यह शब्द इस्तेमाल होता था।
सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी
अपने इस वीडियो को लेकर ट्रोल होने के बाद मुनमुन दत्ता ने माफी भी मांगी थी। उन्होंने लिखा था "मैंने कल एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसके एक शब्द का गलत मतलब निकाला जा रहा है। मैने इस शब्द का इस्तेमाल किसी की भावनाएं आहत करने के लिए या किसी का अपमान करने के लिए नहीं किया था। भाषा की समस्या के कारण मुझे इस शब्द का गलत मतलब पता था। जैसे ही मुझे इसका असली मतलब पता चला मैने वीडियो हटा दिया। जिस भी इंसान को मेरे इस शब्द से तकलीफ हुई है या जिसकी भी भावनाएं आहत हुई हैं। मैं उनसे माफी मांगना चाहती हूं।"
सोशल मीडिया पर मुनमुन को गिरफ्तार करने की मांग
मुनमुन दत्ता का यह वीडियो सामने आने के बाद ट्विटर पर लोगों ने 'अरेस्ट मुनमुन दत्ता' नाम का हैसटैग ट्रेंड पर ला दिया था। एक यूजर ने लिखा कि मुनमुन दत्ता जैसी ऊंची जाति कि अभिनेत्रियां जातिसूचक शब्दों को बढ़ावा देती हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। यह गैर कानूनी है और उन्हें SC/ST एक्ट के तहत तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
UC celebraties like @moonstar4u, normalise casteist slurs & Casteism in Society. Shall not tolerated!
Unconstitutional & shall be booked under SC/ST act immediately. #ArrestMunmunDutta pic.twitter.com/yrLY5RElsh
— Ritesh (@outcastritesh) May 10, 2021