Item Song fees in Bollywood । किसी फिल्म को हिट कराने में आइटम डांस की भी अहम भूमिका होती है और यही कारण है कि बीते कुछ सालों से फिल्मों में आइटम डांस की मांग बढ़ गई है। लचकती कमर और मादक अदाओं के साथ आइटम डांस करने वाली अभिनेत्रियों की बात की जाए तो नोरा फतेही, मलाइका अरोरा, जैकलीन फर्नांडीस, समांथा प्रभु, करीना कपूर का नाम टॉप पर हैं और इनके कई आइटम सान्ग हिट भी हो चुके हैं। Item Song fees की बात की जाए तो ऐसे गानों में डांस के लिए ये अभिनेत्रियां करोड़ों तक की फीस ले रही है। आइए आपको बताते हैं कि ये टॉप अभिनेत्रियां एक आइटम सॉन्ग के लिए कितनी फीस ले रही है -
Nora Fatehi
नोरा फतेही के कामुक फिगर में डांस का हर कोई दिवाना है। फिल्म बाहुबली के ‘मनोहारी’ से लेकर ‘साकी साकी’ तक में नजर आ चुकीं नोरा के डांस हर किसी को पसंद आता है। नोरा फतेही एक Item Song के लिए 50 लाख रुपए तक चार्ज करती है।
Sunny Leone
आइटम सॉन्ग की बात की जाए तो सबसे ज्यादा डिमांड में हॉट अभिनेत्री सनी लियोन रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी लियोन एक Item Song के लिए 3 करोड़ तक चार्ज करती हैं।
Kareena Kapoor
करीना कपूर का पहला Item Song Fevicol काफी हिट हुआ था, तब करीना ने इस गाने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया था। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि करीना ने एक गाने के लिए अपनी फीस 5 करोड़ रुपए कर दी है। इस गाने के बाद करीना कपूर की भी डिमांड बढ़ गई थी।
Mallika Sherawat
फिल्मों में एक्टिंग के साथ साथ मल्लिका शेरावत Item Song में भी नजर आ चुकी है। मल्लिका शेरावत एक गाने के लिए 1 करोड़ रुपए फीस लेती हैं।
Samantha Prabhu
दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री समांथा हाल ही में पुष्पा के ‘ओ अंटावा’ गाने में नजर आईं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फिल्म में एक आइटम सॉन्ग के लिए समांथा ने 5 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।
Jacqueline Fernandez
जैकलीन फर्नांडीज भी अपनी बलखाती कमर के साथ जब आइटम डांस करती है तो फैंस अपने होश खो बैठते हैं। जैकलीन अभी तक कई गानों में Item Dance कर चुकी है। जैकलीन एक गाने के लिए 2 करोड़ तक चार्ज करती हैं।
Malaika Arora
अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली मलाइका अरोड़ा अनारकली डिस्को चली से लेकर मुन्नी बदनाम तक में Item डांस से जान फूंक चुकी है। मलाइका एक गाने के 1 करोड़ रुपए लेती है।