Bigg Boss-12 में सिंगर अनूप जलोटा के साथ घर में एंट्री करने वाली जसलीन मथारू इन दिनों काफी चर्चा में हैं। जयलीन इन दिनों अपनी रिलेशनशिप नहीं, बल्कि बालों के कलर और बोल्ड फोटोशूट की वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। हालही में जसलीन ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वे काफी ग्लैमरस लग रही हैं। जयलीन की ये तस्वीरें उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। जसलीन ने जो वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है उसमें वे पंजाबी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। जसलीन के फैंस इस वीडियो पर उन्हें ढेर सारे कॉम्प्लीमेंट भी दे रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on
बता दें कि, जसलीन ने बिग बॉस के घर में सिंगर अनूप जलोटा के साथ एंट्री ली थी। शो के दौरान दोनों ने कहा था कि वो रिलेशनशिप में हैं। इसके चलते जसलीन और अनूप जलोटा की काफी आलोचना भी हुई थी। लोगों ने उनके रिश्ते पर कई तरह के सवाल भी उठाए थे। बिग बॉस के घर के अंदर जसलीन कई बार अनूप को किस करती और उनका ध्यान रखती नजर आईं थीं। लेकिन, घर से बाहर आने के बाद दोनों ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया था। घर से बाहर आकर दोनों ने ही कहा था कि उनके बीच सिर्फ गुरु और शिष्या का रिश्ता है और वो कभी भी फिजिकल रिलेशन में नहीं थे।
View this post on InstagramA post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on
-अपनी इन तस्वीरों को शेयर कर जसलीन ने कैप्शन में लिखा- आत्मविश्वास सबसे बेस्ट आउटफिट है।
View this post on InstagramA post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on
-जसलीन बिग बॉस में एंट्री के समय से ही अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज की वजह से काफी चर्चा में हैं।
View this post on InstagramI'm bringin' sexy back 👩🦰👩🦰🤓☠ . . #jasleenmatharu #love #peace
A post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on
-अनूप जलोटा संग उनके रिश्ते को लेकर Bigg Bos में उन्होंने खूब सुर्खियों बटोरी थी।
View this post on InstagramIt's the weekend,,, Time to Relax 🤸♀️ Have a great Saturday 🍷🍺🍻🥂 #jasleenmatharu #love #peace
A post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on
-जसलीन अपने लुक्स और अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं।
-जसलीन अपने बालों और कपड़ों के साथ भी नए- नए एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं।
View this post on Instagram🧜♀️ . . . #jasleenmatharu #love #music #peace
A post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on