Jr NTR Fees: इंडियन सिनेमा में काफी चीजें बदल गई है। क्योंकि अब साउथ की फिल्मों का दबदबा ज्यादा बनने लगा है। साउथ की फिल्में इंडियन सिनेमा पर भी अपना कमाल दिखा रही हैं। जब से पैन इंडिया सिनेमा का कॉन्सेप्ट आया है तब से लोगों में साउथ की फिल्मों को लेकर क्रेज और भी बढ़ गया है। लोगों को साउथ के सुपरस्टार्स को जानने का मौका मिला है। वहीं दर्शकों को तेलुगु स्टार जूनियर एनटीआर को भी जानने का मौका मिला है। जूनियर एनटीआर ने 'आरआरआर' फिल्म से बड़ी सफलता हासिल की है। जूनियर एनटीआर नंदमुरी हरिकृष्णा के बेटे है। जूनियर एनटीआर अपनी सुपरहिट साउथ फिल्मों के हिंदी डब के जरिए हिंदी सिनेमा में एक जाना माना नाम बन गए हैं। राजामौली की 'आरआरआर' के कारण आज जूनियर एनटीआर को हर कोई जानता है। उन्हें अपने रोल भीम के लिए दर्शकों का बेहद प्यार मिला था।
RRR के लिए मिली थी इतनी फीस
जूनियर एनटीआर ने अपनी सुपरहिट फिल्म आरआरआर के लिए काफी मेहनत की थी। इस मेहनत के लिए उन्होंने 45 करोड़ लिए थे। यह राशि उनकी पहली फिल्म की कीमत से 112400% ज्यादा है। यह उनके जीवन की बहुत बड़ी सफलता है। दरअसल 2001 में जूनियर एनटीआर की पहली डेब्यू फिल्म 'निन्नू चूड़ालानी' आई थी। उस समय वे सिर्फ 18 साल के थे। उनको उस समय इस फिल्म के लिए 4 लाख रुपये बतौर फीस के रूप में मिले थे। उन्होंने अपनी सारी फीस अपनी मां को ले जाकर दे दी थी। और अब की बात करें तो उन्हें उनकी एक फिल्म के लिए 45 करोड़ रुपये मिलते हैं। ये उनकी सफलता में भारी वृद्धि है। यह काफी आश्चर्यजनक है।
अगली फिल्मों की तैयारी में जूनियर एनटीआर
वहीं हाल ही में खबरें आ रही थी कि जूनियर एनटीआर तमिल डायरेक्टर 'वेत्रीमारन' के साथ भी एक फिल्म पर काम कर रहे हैं। वेत्रीमारन ने 'असुरन' फिल्म का निर्देशन भी किया था। लंबे समय के बाद दोनों के एक साथ काम करने की खबरें आ रही हैं। साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है कि फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर ने सहमति दे दी है। इस फिल्म को पैन इंडिया के कॉन्सेप्ट पर लाने की चर्चा हो रही है। हालांकि अभी तक इस पर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।