
Lalit Modi Sushmita Sen: आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी पिछले साल सुष्मिता सेन के साथ अपने लव अफेयर को लेकर काफी चर्चा में आए गए थे। बता दें कि ललित मोदी ने इंस्टाग्राम के जरिए यह बताया था कि वे एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं। कुछ समय बाद ही खबरों के मुताबिक दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद कपल ने एक-दूसरे के बारे में कुछ नहीं कहा। इसके बाद से दोनों को साथ भी नहीं देखा गया है। वहीं अब हाल ही में ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो उन्होंने हाॅस्पिटल से क्लिक की है। इन फोटोज पर सुष्मिता सेन के भाई ने रिएक्ट किया है और उनकी अच्छी सेहत की दुआ भी मांगी है।
बता दें कि ललित मोदी ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि वे अस्पताल में भर्ती हैं। इन फोटोज के साथ ललित मोदी ने कैप्शन में लिखा है कि पिछले तीन हफ्ते से वे कन्साइनमेंट में हैं क्योंकि उन्हें दो हफ्तों में दो बार कोविड 19 और साथ में इंफ्लुएंजा और निमोनिया भी हो चुका है। उन्होंने बताया है कि वे अभी भी 24 घंटे ऑक्सीजन के सपोर्ट पर हैं और रिकवरी के प्रोसेस में हैं।
ललित मोदी ने जैसे ही ये पोस्ट शेयर किया वैसे ही इस पोस्ट पर कई सारे लोगों ने कमेंट किया है और ललित मोदी की अच्छी सेहत के लिए दुआ मांगी है। इन लोगों में ललित मोदी की कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई, राजीव सेन भी शामिल हैं। राजीव सेन ने इस पोस्ट के नीचे लिखा है 'मैं आशा करता हूं कि आप जल्दी ठीक हो जाएं ललित। हिम्मत रखिए।' फिलहाल ललित मोदी की इस पोस्ट पर सुष्मिता सेन का कोई रिएक्शन नहीं आया है।