Mallika Sherawat to play a ghost: बॉलीवुड स्टार्स के लिए डिजिटल मीडियम नया प्यार बन गया है। वेब सीरीज के जरिए कई सेलेब्स अपने टैलेंट को दिखाने से लेकर नए कंटेंट को एक्स्प्लोर करने तक का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दिकी, सैफ अली खान और कुणाल कपूर के बाद अब एकता कपूर के छोटे भाई यानी तुषार कपूर भी वेब सीरीज में काम कर रहे हैं। बता दें कि, इस वेब सीरीज का नाम 'बू...सबकी फटेगी' है, जो एक हॉरर कॉमेडी है। इस हॉरर कॉमेडी के जरिए मल्लिका शेरावत वेब सीरीज की दुनिया में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।
इस वेब सीरीज की कहानी दोस्तों के एक ग्रुप के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक उजाड़ और डरावने रिसॉर्ट में कुछ रातें बिताने की योजना बनाते हैं। ये सभी दोस्त मिलकर रिसॉर्ट में होने वाली सभी असामान्य घटनाओं को अनदेखा करते हैं, जिसमें चलती-फिरती भूतनी हसीन भी शामिल होती है। बता दें कि, मल्लिका इस सीरीज में भूतनी हसीन का रोल प्ले कर रही है। पिछले दिनों एक इंटरव्यू में मल्लिका ने कहा था कि, 'मैं इस सीरीज में एक भूत का किरदार निभा रही हूं। मैंने ऐसा किरदार पहले कभी नहीं निभाया है और मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं।'
अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाने जाने वाले कॉमेडी कलाकार किकू शारदा, संजय मिश्रा और कृष्णा अभिषेक भी इस वेब सीरीज का अहम हिस्सा होंगे। इस सीरीज का निर्देशन गोलमाल फेम फरहाद सामजी कर रहे हैं। बता दें कि, फरहाद ने ही साजिद खान को आगामी मल्टी-स्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 4' में भी रिप्लेस किया है।
तुषार कपूर को आखिरी बार साल 2017 में आई फिल्म 'गोलमाल अगेन' में देखा गया था। उसके बाद से ही तुषार कपूर किसी फिल्म का हिस्सा नहीं रहे हैं। वे अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त जून 2016 में सरोगेसी से जन्मे अपने बेटे लक्ष्य के साथ गुजारते हैं। हालही, में तुषार कपूर फिल्म 'सिम्म्बा' के एक गाने में दिखाई दिए थे। वहीं, बात करें मल्लिका शेरावत की तो मल्लिका लंबे समय से बॉलीवुड से गायब रही हैं। साल 2015 में मल्लिका फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में नजर आई थीं। बताते चलें कि, हाल ही में दीया मिर्ज़ा ने दो वेब सीरीज 'मुगल्स' और 'काफिर' की घोषणा की है। अभिषेक बच्चन भी वेब सीरीज 'ब्रीथ' के दूसरे सीजन के साथ अपने डिजिटल डेब्यू की घोषणा कर चुके हैं।