Meena Kumari Birthday: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली एक्ट्रेस में से ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी एक हैं। वे भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके द्वारा निभाए गए हर किरदार को आज भी याद किया जाता है। उनके हर एक किरदार ने उन्हें अमर कर दिया है। आज ही के दिन साल 1933 में मीना कुमारी का जन्म हुआ था। मीना कुमारी ने अपनी छोटी सी जिंदगी में काफी तकलीफें झेली थीं। जिसके कारण फिल्मों में इमोशनल सीन करते वक्त वे इसमें जान फूंक देती थीं। उनके सीन में इतनी असलियत होती थी कि लोगों ने उनका नाम ही ट्रेजडी क्वीन रख दिया था। आज हम आपको मीना कुमारी की जिंदगी की कुछ अनसुनी दास्तां सुनाने जा रहे हैं।
बहुत कम उम्र में ही फिल्मों में किया काम
बता दें कि बहुत कम उम्र में ही मीना कुमारी फिल्मों में आ गई थीं। वहीं तमाशा फिल्म की शूटिंग के दौरान दादा मुनी यानी कि अशोक कुमार ने फिल्म मेकर कमल अमरोही से उनका परिचय करवाया था। जिसके बाद कमल अमरोही ने मीना को अपनी फिल्म अनारकली के लिए साइन किया था।
इस फिल्म को साइन करने के सिर्फ 5 दिन के अंदर ही 21 मई 1951 को मीना एक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसमें उनकी एक उंगली बुरी तरह से कुचल गई थी। उस समय मेडिकल साइंस ने इतनी तरक्की नहीं की थी और मीना कुमारी की वह उंगली खराब हो चुकी थी। इस कारण से वे कैमरा ऑन होते ही दुपट्टे या साड़ी से अपनी उंगली को छुपा लेती थी।
कोमा में चली गई थीं मीना
मीना के इस एक्सीडेंट के बाद वे कई महीनों तक हाॅस्पिटल में भर्ती रही थीं। इस दौरान कमल अमरोही उनसे मिलने अस्पताल जाया करते थे। मीना कुमारी की देखभाल करते हुए कमल उनसे इमोशनल काफी अटैच हो गए थे। जिसके बाद 14 फरवरी 1952 को केवल 18 साल की मीना ने अपने से दोगुनी उम्र वाले कमल अमरोही से गंधर्व विवाह कर लिया था। इस समय वे पहले से ही विवाहित थे। साथ ही तीन बच्चों के पिता भी थे।
लेकिन इनकी ये शादी लंबे समय तक नहीं चली थी। मीना और कमल के रिश्ते में दरार आ गई और साल 1964 में दोनों अलग रहने लगे। वहीं मीना कुमारी ने कमल अमरोही का नाम लिया और वे कोमा में चली गई। इसके कुछ ही दिनों के बाद उनकी मौत हो गई थी। मीना काफी बीमार चल रही थी। जिसके बावजूद भी उन्होंने पाकीजा की शूटिंग को जारी रखा था। इस फिल्म के रिलीज के कुछ ही दिनों के अंदर मीना चल बसी थीं। बता दें कि मीना अपने समय की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस थीं। उनका असली नाम महजबी बानो था।