मोहित सूरी और विनोद भानुशाली एक्शन म्यूजिकल फिल्म के लिए आए एक साथ
Mohit Suri and Vinod Bhanushali महाना फिल्म्स की सह-संस्थापक साक्षी भट्ट कहती हैं, ''महाना फिल्म्स में कहानियाँ और कहानीकार हमारी नींव के मूल हैं
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Tue, 12 Apr 2022 12:50:13 PM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Apr 2022 12:50:13 PM (IST)

Mohit Suri and Vinod Bhanushali। निर्देशक मोहित सूरी और विनोद भानुशाली पहली बार एक ऐसी फिल्म के लिए एक साथ आ रहे हैं जो भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और महाना फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ की जायेगी। इस अनटाइटल्ड एक्शन फिल्म में म्यूजिक एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। इस फिल्म को फर्स्ट टाइम हिंदी फिल्म डायरेक्टर निर्देशित करेंगे। मोहित जो क्रिएटिव रूप से फिल्म के निर्माण में शामिल होंगे, वे फिल्म के निर्देशक-लेखक के साथ स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं। विनोद भानुशाली और मोहित सूरी जल्द ही फिल्म से जुड़े मुख्य कलाकारों की घोषणा करेंगे।
निर्माता विनोद भानुशाली कहते हैं, “मोहित और मैंने पहले भी फिल्मों में एक साथ काम किया है, परंतु खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू करने के बाद उनके साथ यह मेरा पहला कॉलेबोरेशन है। मोहित की फिल्मों का म्यूज़िक हमेशा से शानदार रहा है, वे हमारे लिए एक ऐसी स्क्रिप्ट लेकर आए हैं जो निश्चित रूप से दिल को छू जायेगी। वे हर कदम पर हमारा मार्गदर्शन करेंगे और मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर कॉन्फिडेंट हूं। उनकी एक्सपर्टीज वास्तव में इस फिल्म में अद्भुद वैल्यू प्रदान करेगी। महाना फिल्म्स के साथ सहयोग करना हमारे लिए बहुत ही इजी डिसीजन था। क्योंकि वे फ्रेश माइंडसेट, और यंग एनर्जी लाते हैं जो नई पीढ़ी को भी कनेक्ट करेगी। ”
फिल्म निर्माता मोहित सूरी कहते हैं, “मैं विनोद और बीएसएल के साथ इस नई जर्नी को शुरू करने के लिए उत्सुक हूं। इस फिल्म के लिए हमारे संयुक्त दृष्टिकोण और महत्वाकांक्षाओं के साथ, हम दर्शकों के समक्ष कुछ खास लाने की उम्मीद कर रहे हैं जिसे वे हमेशा याद रखेंगे।
महाना फिल्म्स की सह-संस्थापक साक्षी भट्ट कहती हैं, ''महाना फिल्म्स में कहानियाँ और कहानीकार हमारी नींव के मूल हैं। मोहित और मैंने एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, लेकिन यह फिल्म बहुत खास है। भानुशाली स्टूडियोज के साथ साझेदारी करना हमारी अपनी युवा टीम को एक्सपैंड करने जैसा है। विनोद भानुशाली के अनुभव और यंग क्रिएटिव माइंड की एनर्जी के साथ हम निश्चित रूप से एक ऐसी फिल्म पेश करेंगे जो दर्शकों से जुड़ेगी।"
मोहित सूरी की इस एक्शन-म्यूजिकल फिल्म को विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, विशाल गुरनानी के साथ साक्षी भट्ट, मजाहिर एम, साहिल सहगल द्वारा निर्मित किया जायेगा और भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और महाना फिल्म्स के बैनर तले जूही पारेख मेहता द्वारा सह-निर्मित किया जायेगा।