Aditi Rao Hydari: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने रचाई शादी, सामने आईं मंडप की पहली तस्वीर
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की शादी फैंस के लिए हैरान करने वाली रही, क्योंकि किसी को इसकी कानों-कान खबर नहीं लगी। शादी कहां हुई इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों ने तेलंगाना के वानापर्थी स्थित 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में ब्याह रचाया है।
Publish Date: Mon, 16 Sep 2024 01:01:49 PM (IST)
Updated Date: Mon, 16 Sep 2024 07:55:35 PM (IST)
सिद्धार्थ ने दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार सफेद रंग की धोती और कुर्ता पहना। (फोटो - इंस्टाग्राम)HighLights
- अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने गुपचुप रचाई शादी
- मंदिर में सादगी से एक-दूजे के साथ लिए सात फेरे
- अदिति ने सोशल मीडिया पर शेयर किए फोटो
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर (Aditi Rao Hydari Siddharth Marriage)। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ अब शादीशुदा हैं। दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शादी के फोटो शेयर कर फैंस को यह जानकारी दी।
तस्वीरों से साफ है कि दोनों एक सादे समारोह में शादी के बंधन में बंधे। शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई। तस्वीरों में दोनों के परिवार के लोग नजर आ रहे हैं।
![naidunia_image]()
Aditi Rao Hydari and Siddharth Wedding Update
- दुल्हन के जोड़े में अदिति बहुत सुंदर लग रही हैं। उन्होंने बेज रंग ( हल्की भूरे रंग) की साड़ी पहनी हैं। इस पर खूबसूरत आभूषण हैं।
- अदिति को तस्वीरों में सिद्धार्थ के साथ प्रतिज्ञा लेते देखा जा सकता है। शादी की तस्वीरों पर फैंस के कमेंट भी आ रहे हैं।
- अदिति ने अपनी इंस्टा पर एक फोटो शेयर करते हुए सिद्धार्थ के लिए लिखा- आप मेरे सूर्य, मेरे चंद्रमा और मेरे सभी सितारे हैं… श्रीमती और श्री अदु-सिद्धू।
इसी अंदाज में किया था सगाई का एलान
अदिति और सिद्धार्थ ने पहले भी इसी अंदाज में अपनी सगाई का भी एलान किया था। हाल ही में अमेरिका में एप्पल इवेंट में दोनों को साथ देखा गया था। बता दे, दोनों की लव स्टोरी फिल्म महा समुंद्रम (2021) के सेट से शुरू हुई थी।
सिद्धार्थ ने अदिति को प्रपोज किया था। यह जानकारी खुद अदिति ने दी थी। तब एक्ट्रेस ने बताया था कि सिद्धार्थ अपने घुटनों पर बैठ गए और मैंने उनसे पूछा- अब तुमने क्या खोया दिया? किसके जूते के फीते खुले हैं?'
इस पर सिद्धार्थ ने 'अड्डू, मेरी बात सुनो…' कहते बहुए प्रपोज किया था। अदिति के मुताबिक, सिद्धार्थ मुझे दादी के आशीर्वाद के लिए ले जाना चाहते थे।