MTV Roadies Double Cross: गौतम गुलाटी से तीखी बहस के बाद नेहा धूपिया ने छोड़ा शो? विदाई पोस्ट डाली
MTV रोडीज के नए सीजन में नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शो से विदाई की घोषणा की। गौतम गुलाटी से बहस के बाद नेहा ने सेट छोड़ दिया। फैंस इमोशनल हो गए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते हुए वापसी की मांग कर रहे हैं।
Publish Date: Mon, 28 Apr 2025 04:07:59 PM (IST)
Updated Date: Mon, 28 Apr 2025 04:07:59 PM (IST)
क्या नेहा ने छोड़ा शो? (फाइल फोटो)HighLights
- गौतम गुलाटी संग बहस के बाद छोड़ा सेट।
- रणविजय ने वोट आउट की अहमियत को समझाया।
- फैंस ने नेहा धूपिया की वापसी की मांग उठाई।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। MTV रोडीज का नया सीजन भी ड्रामा, एंटरटेनमेंट और तीखे टकराव से भरपूर रहा। इस बार दर्शकों को उस समय बड़ा झटका लगा, जब गैंग लीडर नेहा धूपिया ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस शो से विदाई लेने के संकेत दिए। नेहा का इमोशनल पोस्ट और उनके शो से जुड़े पलों की तस्वीरें फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं।
नेहा धूपिया ने इमोशनल पोस्ट के जरिए दी विदाई की खबर
- नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'रोडीज डबल क्रॉस' से जुड़ी कई तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में उनकी गैंग के सदस्यों और शो के होस्ट रणविजय सिंहा के साथ इमोशनल मोमेंट्स कैद हुए।
- उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि रोडीज सिर्फ एक शो नहीं है, ये एक भावना है। किसी ने मुझे शेरनी कहा और मेरे गैंग मेंबर्स मेरे शावक हैं। अंतिम कुछ तस्वीरें देखकर उनके जज्बात को समझा जा सकता है।
फैंस ने नेहा के इस पोस्ट पर ताबड़तोड़ रिएक्शन दिए। किसी ने हार्ट इमोजी बनाया, तो किसी ने उनके अचानक शो छोड़ने पर हैरानी जताई। एक फैन ने लिखा कि आपको रोते हुए देखना दिल तोड़ने वाला था। आप सच में एक बॉस लेडी हैं।
गौतम गुलाटी से बहस के बाद सेट छोड़कर गईं नेहा
- हाल ही में आए रोडीज के टीजर में गैंग लीडर्स नेहा धूपिया और गौतम गुलाटी के बीच जमकर बहस देखने को मिली। मामला तब बढ़ा जब गौतम ने नेहा की कुछ टिप्पणियों पर जोरदार आपत्ति जताई। बहस इतनी बढ़ गई कि नेहा ने नाराज़ होकर सेट छोड़ दिया और कहा कि मैं इनकी आवाज नहीं सुन सकती।
इस ड्रामेटिक मोड़ के बाद शो में वोट आउट एपिसोड भी देखने को मिला, जिसमें रणविजय सिंहा ने स्पष्ट किया कि इस फेज में हर वोट मायने रखता है और एक भी वोट मिलने पर कंटेस्टेंट शो से बाहर हो सकता है। फैंस के दिलों में बसी नेहा
नेहा धूपिया का इस तरह शो से जाना फैंस के लिए भावुक कर देने वाला पल रहा। उनके चाहने वाले आज भी सोशल मीडिया पर उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं और उनके रोडीज के सफर को सलाम कर रहे हैं।