यकीन मानिए! अब नहीं पहचान पाएंगे निशा कोठारी को
जब वे दिल्ली में हुए सेलेब्रिटी सॉकर मैच में दिखीं तो नजरों पर भरोसा नहीं हुआ कि वे इतना बदल चुकी हैं।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 22 Nov 2016 03:25:26 PM (IST)
Updated Date: Tue, 22 Nov 2016 03:48:51 PM (IST)

जब 'जेम्स' बनी थी तो हीरो मोहित अहलावत से ज्यादा चर्चा इसकी हीरोइन निशा कोठारी की हुई थी। निशा कोठारी को राम गोपाल वर्मा की कुछ फिल्मों में देखा गया था। तब वे काफी दुबली हुआ करती थीं, अब जब वे दिल्ली में हुए सेलेब्रिटी सॉकर मैच में दिखीं तो नजरों पर भरोसा नहीं हुआ कि वे इतना बदल चुकी हैं।
निशा कोठारी का नाम तो बदल ही चुका है, काया भी खूब बदल गई है। निशा ने अपना आप अंजलि वर्मा कर लिया है। वैसे बता दें कि यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपना नाम बदला है। उनका नाम प्रियंका कोठारी भी रह चुका है।
निशा ने काफी वजन बढ़ा लिया है। निश्चित रूप से उन्हें पहचानने में लोगों को थोड़ी दिक्कत हुई। वैसे निशा कोठारी को कभी भी उनकी एक्टिंग स्किल्स की वजह से नहीं पहचाना गया। उन्हें जो पहचान मिली थी वो राम गोपाल वर्मा की वजह से थी। राम गोपाल वर्मा ने तो एक बार उन्हें अपनी म्यूज तक घोषित कर दिया था।
ब्रैड पिट के साथ बोल्ड सीन करके बहुत खुश हैं ये एक्ट्रेस
2002 में आए वीडियो 'चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी' सेे वे रामू की नजर में आई थीं। इसी साल उनकी तमिल फिल्म 'जय जय' भी रिलीज हुई थी। बाद में रामूू ने 2005 में उन्हें अपनी फिल्म 'सरकार' में काम करने के लिए बुलाया।
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()