Elvish Yadav: रेव पार्टी मामले में बुरे फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने कहा कि नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
By Anurag Mishra
Edited By: Anurag Mishra
Publish Date: Sun, 17 Mar 2024 03:29:33 PM (IST)
Updated Date: Sun, 17 Mar 2024 03:29:33 PM (IST)
एल्विश यादव गिरफ्तार।एएनआई, नोएडा। यूट्यूबर एल्विश यादव को रेव पार्टी मामले में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि उनको आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पिछले साल एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांपों के जहर की तस्करी करने के मामले में नोएडा पुलिस ने सेक्टर-39 में एफआईआर दर्ज की थी। उनसे पुलिस ने आज इस मामले में पूछताछ की। उसके उनको गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने कहा कि नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एल्विश यादव को न्यायिक हिरासत में भेजा
एल्विश यादव को पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश किया था। कोर्ट ने उन्हें वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एक मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
खबर अपडेट की जारी रहे है...