गरीबी के हालात में टीबी से जूझ रही थी यह हीरोइन, छुट्टी मिलते ही सलमान को कहा शुक्रिया
सलमान खान की फिल्म वीरगति की हीरोइन पूजा डडवाल को हाल में ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Fri, 10 Aug 2018 05:37:02 PM (IST)Updated Date: Fri, 10 Aug 2018 06:12:59 PM (IST)
मुंबई। सलमान खान की फिल्म वीरगति की हीरोइन पूजा डडवाल को हाल में ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पूजा डडवाल मार्च 2018 से टीबी की बीमारी का मुंबई के शिवडी हॉस्पिटल के जनरल वार्ड में इलाज करा रही थीं।
हॉस्पिटल से निकलने के बाद पूजा ने इलाज में सहायता सलमान खान का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज मैं अगर जिंदा हूं तो उसकी वजह सलमान खान हैं।
![naidunia_image]()
पूजा डडवाल सलमान खान के साथ 1995 में रिलीज हुई फिल्म वीरगति में काम कर चुकी हैं। बाद में पूजा गोवा के एक कसीनो में काम कर रही थीं। काम करते समय ही पूजा को पता चला कि उन्हें टीबी हो गया है। इसकी वजह से उनका वजन केवल 23 किलो रह गया था। इलाज के बाद पूजा के स्वास्थ्य में अब काफी सुधार आया है।
![naidunia_image]()
ज्ञात हो कि पूजा ने कुछ महीनों पहले एक वीडियो संदेश जारी कर सहायता की अपील की थी। उनकी इस अपील के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उनकी सहायता भी की थी। जिसमें सलमान खान और रवि किशन प्रमुख थे। सलमान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन ने पूजा की मदद की।