प्रेग्नेंट Anushka Sharma ने किया शीर्षासन, Virat Kohli ने पकड़े पैर, देखिए तस्वीरें
यह तस्वीर खुद Anushka Sharma ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर से साफ है कि Anushka Sharma योग के जरिए अपना ख्याल रख रही हैं।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 01 Dec 2020 02:56:15 PM (IST)
Updated Date: Tue, 01 Dec 2020 03:05:16 PM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस Anushka Sharma प्रेग्नेंट हैं और अगले साल के शुरू में मां बनने वाली हैं। विराट कोहली और Anushka Sharma आजकल साथ क्वालिटी टाइम गुजार रहे हैं। अब Anushka Sharma की नई तस्वीर वायरल हुई हैं, जिसमें वे शीर्षासन कर रही हैं। साथ ही विराट कोहली पैर पकड़कर शीर्षासन करने में मदद कर रहे हैं। यह तस्वीर खुद Anushka Sharma ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर से साफ है कि Anushka Sharma योग के जरिए अपना ख्लाय रख रही हैं। उन्होंने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ये hands-down और लेग्स अप एक्सरसाइज है। योग मेरी जिंदगी का बड़ा हिस्सा है, मेरे डॉक्टर ने मुझसे कहा कि मैं ऐसे सभी आसन करती रह सकती हूं जिनमें बहुत ज्यादा ट्विस्ट करना या बहुत ज्यादा आगे झुकना नहीं है, लेकिन जाहिर तौर पर सटीक और जरूरी सपोर्ट के साथ। मतलब साफ है कि जीवन के इस सबसे अहम समय में विरोट कोहली Anushka Sharma को जरूरी सपोर्ट प्रदान कर रहे हैं।
Anushka Sharma ने यह भी लिखा है कि मैं सालों से शीर्षासन कर रही हूं। अभी मैंने इस बात की तसल्ली की कि मैं दीवार को सहारे की तरह इस्तेमाल करूं और मेरे बहुत सक्षम पति मुझे संतुलन बनाने में मदद करें, ताकि मुझे अतिरिक्त सुरक्षा मिले।
Anushka Sharma ने अपने योग गुरु की देखरेख में योग कर रही हैं। ट्रेनर उन्हें ऑनलाइन माध्यम से जरूरी सलाह देते हैं। अनुष्का की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं और बड़ी संख्या में फैन्स इसे लाइक और शेयर कर रहे हैं। अनुष्का पिछली बार फिल्म 'जीरो' में शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं। इसके अलावा वेब सीरीज पाताल लोक और नेटफ्लिक्स मूवी बुलबुल में भी उन्होंने आखिरी बार काम किया था। पति विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा अभी ऑस्ट्रेलिया में हैं जहां टीम इंडिया अभी वनडे सीरीज खेल रही है।