एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। दक्षिण भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय संगीतकार और सुपरस्टार रजनीकांत के भांजे अनिरुद्ध रविचंदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह कोई फिल्मी गीत नहीं, बल्कि उनकी संभावित शादी की खबरें हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिरुद्ध जल्द ही सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक और सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिधि मारन की बेटी काव्या मारन से विवाह कर सकते हैं।
यह चर्चा तब शुरू हुई जब एक रेडिट पोस्ट वायरल हो गया, जिसमें दावा किया गया कि अनिरुद्ध और काव्या पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब शादी की तैयारी कर रहे हैं। पोस्ट में यह भी लिखा गया कि रजनीकांत ने इस रिश्ते को लेकर कलानिधि मारन से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की है। हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, अनिरुद्ध और काव्या ने 2024 में डेटिंग शुरू की थी। हाल ही में दोनों को लास वेगास में एक साथ देखा गया था। इससे इन अटकलों को और भी बल मिला है कि दोनों का रिश्ता अब अगली मंजिल की ओर बढ़ रहा है।
अनिरुद्ध रविचंदर फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता रवि राघवेंद्र अभिनेता हैं। मां लक्ष्मी रविचंदर एक क्लासिकल डांसर हैं। रजनीकांत उनके फूफा जी हैं। रजनीकांत ने अनिरुद्ध की बुआ लता रविचंदर से विवाह किया है।
काव्या मारन का जन्म 6 अगस्त 1992 को चेन्नई में हुआ। उन्होंने अपनी पढ़ाई अमेरिका से पूरी करने के बाद सन ग्रुप में कार्यभार संभाला। वर्तमान में वह सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक भी हैं। स्पोर्ट्स बिजनेस में ग्रुप का नेतृत्व कर रही हैं।
अनिरुद्ध को 2011 में रिलीज हुए सुपरहिट तमिल गाने "Why This Kolaveri Di" से पहचान मिली थी। यह गाना वायरल हिट साबित हुआ था। उसके बाद उन्होंने ‘कावाला’, ‘कधराल’, ‘सोलमेट्स यूनाइट’, ‘डॉटर फील्स’ और ‘अम्मा अम्मा’ जैसे कई हिट गाने दिए हैं।