
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Ram Charan Daughter: साउथ के सुपरस्टार रामचरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला कामिनेनी कुछ समय पहले ही माता-पिता बने हैं। दोनों ने एक बेटी का स्वागत किया है। रामचरण और उपासना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अपने पैरंटहुड के हर मोमेंट को फैंस के साथ शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फैमिली वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनकी क्यूट सी नन्ही परी भी दिखाई दे रही है। दरअसल, रामचरण और उपासना अपनी फैमिली के साथ इटली के टस्कनी में वेकेशन एंजाॅय कर रहे हैं। इस खास पल को उपासना ने फैंस के साथ शेयर किया।
उपासना ने फोटोज शेयर करने के साथ ही लिखा, कोनिडेला और कामिनेनी फैमिली टस्कनी में हॉलीडे मना रही है। सारा दिल एक फ्रेम में है। फोटोज देखकर साफ कहा जा सकता है कि उपासना और रामचरण अपने फुरसत के पलों को काफी एंजॉय कर रहे हैं। वहीं, एक तस्वीर में राम चरण एक शख्स के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं। एक फोटो में उपासना और बाकी फैमिली मेंबर्स नजर आ रहे हैं। ये फोटोज और भी ज्यादा स्पेशल है, क्योंकि इसमें पूरी कोनिडेला और कामिनेनी फैमिली पूल किनारे साथ दिखाई दे रही है। इस फोटो में सबसे ज्यादा ध्यान किसी ने खींचा, तो वो कपल की बेटी क्लिन कारा हैं।
रामचरण और उपासना की बेटी क्लिन कारा अपनी दादी की गोद में बैठी दिखाई दे रही हैं। हालांकि, उपासना ने अपनी बेटी का चेहरा हार्ट इमोजी के साथ हाइड कर दिया, लेकिन पानी में पड़ रही परछाई में वे साफ दिखाई दे रही हैं। छोटी सी क्लिन कारा व्हाइट आउटफिट में काफी क्यूट लग रही हैं। दरअसल, रामचरण और उनकी फैमिली इटली में अपने कजिन वरुण तेज और लावण्या तेज त्रिपाठी की शादी के लिए टस्कनी गए हुए हैं। उनकी शादी में कई सेलेब्स पहुंचने वाले हैं। यह शादी 1 नवंबर को होने वाली है। 30 और 31 अक्टूबर को मेहंदी और हल्दी सेरेमनी होगी।