Ranveer Deepika At FIFA: बॉलीवुड के शानदार एक्टर रणवीर कपूर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में हुए फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को कतर के लुसैल स्टेडियम में साथ देखा। फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर खिताब अपने नाम किया है। इस मुकाबले से पहले दीपिका पादुकोण ने फीफा के मंच पर ट्रॉफी का अनावरण किया। इस खास पल को देखने के बाद उनके पति और अभिनेता रणवीर सिंह काफी खुश हुए। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ मेरी ट्रॉफी। रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने कई वीडियो और तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है।
वर्ल्ड कप फाइनल के उन खास लम्हों को रणवीर ने शेयर किया है, जिसमें सभी की सांसे अटक गई थी। मेसी के गोल पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण झूमते हुए नजर आए। एक तस्वीर शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने कहा 'अब तक का सबसे अच्छा वर्ल्ड कप फाइनल हुआ है और मैं वहां मौजूद था।
एक तस्वीर शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा कि मैं बहुत खुश हूं कि हम इसके एक साथ गवाह बने हैं।' रणवीर सिंह ने मैच के बाद कई खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें भी शेयर की। जिसमें ज्लाटन इब्राहिमोविच, मोरक्को के अशरफ हकीमी और ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर काका शामिल रहे।
रणवीर सिंह का फुटबॉल से प्यार किसी से छुपा नहीं है, वे अक्सर लीग मैचों को लेकर भी इंस्टाग्राम पर अपनी फीलिंग्स शेयर करते रहे हैं। बता दें कि इन दिनों रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म सर्कस की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में रणवीर के साथ पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज भी दिखाई देंगी। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है और ये इसी हफ्ते 23 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों को काफी पसंद आया है।