Sid Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। 7 फरवरी 2023 को दोनों ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए। दोनों ने अपनी शादी के फंक्शन्स को काफी प्राइवेट रखा था। मीडिया को भी अलाउड नहीं किया था। शादी होने के कुछ घंटो बार कपल ने अपने इंस्टाग्राम शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। जिसके बाद आज दोपहर सिद्धार्थ और कियारा शादी के बाद पहली बार साथ नजर आए। दोनों को जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया। अब सिद्धार्थ और कियारा दिल्ली पहुंच चुके हैं। जहां दोनों रेड ट्रेडिशनल लुक में नजर आए।
बाॅलीवुड के न्यूली मैरिड कपल दिल्ली पहुंच चुके हैं। यहां सिद्धार्थ अपनी दुल्हनिया को उनके ससुराल लेकर आ चुके हैं। दरअसल कुछ ही देर में कियारा की ग्रह प्रवेश की रस्म होने वाली है।
दिल्ली पहुंचते ही सिद्धार्थ और कियारा ने पैपराजी को पोज दिए। साथ ही मिठाई भी बांटी। इस दौरान सिद्धार्थ और कियारा परफेक्ट ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दिए। जहां कियारा ने रेड कलर का सूट पहन रखा था, साथ ही हाथों में चूड़ा और मांग में सिंदूर सजाया हुआ था। वहीं सिद्धार्थ भी रेड कलर के पंजाबी कुर्ता पजामा के साथ दुपट्टा ले रखा था। इसमें वे काफी हैंडसम पंजाबी मुंडे लग रहे थे।
जल्द ही होगा ग्रैंड रिसेप्शन
दोनों रेड लुक में काफी ज्यादा प्यारे लग रहे थे। अब दोनों की रिसेप्शन पार्टी के लिए मीडिया काफी ज्यादा एक्साइटेड है। कियारा-सिद्धार्थ के मुंबई रिसेप्शन की काफी चर्चा हो रहा है। दिल्ली में कियारा के ग्रह प्रवेश के बाद दोनों कपल मुंबई जाएंगे। पहले दिल्ली में एक रिसेप्शन पार्टी होगी उसके बाद कपल मुंबई जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धार्थ के रेजिडेंस पर एक खास रिसेप्शन पार्टी रखी गई है। इस रिसेप्शन के बाद कियारा और सिड मुंबई जाएंगे। बताया जा रहा है कि 12 फरवरी 2023 को सिद्धार्थ और कियारा का एक रिसेप्शन मुंबई में होगा, जिसमें मीडिया को भी इनवाइट किया जाएगा।
Posted By: Ekta Sharma
- Font Size
- Close
- # Kiara advani
- # siddharth malhotra
- # entertainment
- # bollywood
- # bollywood couple
- # sid kiara
- # jaisalmer
- # suryagarh palace
- # sid kiara wedding photos
- # siddharth kiara wedding
- # sid kiara wedding function
- # sid kiara mehendi function
- # sid kiara wedding card
- # कियारा आडवाणी
- # सिद्धार्थ मल्होत्रा
- # एंटरटेनमेंट
- # बॉलीवुड
- # बॉलीवुड कपल
- # सिड कियारा वेडिंग
- # सिद्धार्थ कियारा वेडिंग फोटोज
- # सिड कियारा वेडिंग फंक्शन
- # सिड कियारा फोटोज
- # जैसलमेर
- # सूर्यगढ़ पैलेस
- # सिड कियारा वेडिंग कार्ड