Sridevi Birth Anniversary: बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीदेवी भले ही आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके फैंस के दिलों में वे आज भी जिंदा हैं। श्रीदेवी के जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था। श्रीदेवी ने बहुत पहले ही बतौर कलाकार काम करना शुरू कर दिया था। हिंदी सिनेमा के अलावा उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्मों में बी अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाई थी। श्रीदेवी ने अपनी एक्टिंग के दम पर एक बड़ा मुकाम हासिल किया था। बता दें कि श्रीदेवी का असली नाम अयपन्न यंगर था। लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया था। श्रीदेवी ने सिर्फ चार साल की उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया था।
ऐसा था श्रीदेवी का सिनेमा करियर
श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक तमिल फिल्म से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ कन्नड़, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया था। लीड डेब्यू के पहले श्रीदेवी ने बॉलीवुड फिल्म 'जूली' में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था।
श्रीदेवी के फिल्मी करियर में उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा अनिल कपूर और जितेंद्र के साथ काफी हिट रही थी। जितेंद्र के साथ श्रीदेवी ने 16 फिल्मों में काम किया था जिसमें से 13 काफी हिट रही थी। श्रीदेवी को उनके कई फैंस 'चांदनी' और 'हवा-हवाई गर्ल' के नाम से भी बुलाते हैं।
श्रीदेवी ने की थी गुपचुप शादी
श्रीदेवी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद करती थीं। वे अपने इंटरव्यूज में भी इस बारे में ज्यादा बात नहीं करती थी। साल 1984 में श्रीदेवी और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'जाग उठा इंसान' आई थी। जिसके बाद से कहा जाने लगा कि दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली।
लेकिन ये शादी टिक नहीं पाई और 1988 में दोनों अलग हो गए। उनके रिश्ते के टूटने की वजह मिथुन की पहली पत्नी योगिता बाली थीं। फिर बाद में श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी कर ली थी। जिससे उनकी दो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर है।
फिल्मी दुनिया से हो गई थीं दूर
बता दें कि शुरुआती करियर में श्रीदेवी खुद अपनी फिल्मों की डबिंग नहीं करती थीं। लेकिन फिर बाद में वे खुद डबिंग करने लगी। श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर में डबल रोल भी निभाए थे। बताया जाता है कि श्रीदेवी की अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'खुदा गवाह' 10 हफ्तों तक हाऊसफुल चली थी। इस फिल्म में श्रीदेवी ने एक पठान लड़की का किरदार निभाया था।
लेकिन बोनी कपूर से शादी के बाद श्रीदेवी ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी। जब इस बारे में एक्ट्रेस से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी बेटी जाह्नवी और खुशी की परवरिश के लिए ये फैसला लिया है। लेकिन बाद में बेटियों के सपोर्ट के कारण वे 15 साल सिनेमा जगत में आईं। 2011 में उन्होंने 'इंग्लिश विंग्लिश' फिल्म से कमबैक किया था।