बाथटब में थीं सनी लिओनी, सोशल मीडिया पर आई तस्वीर
सनी लिओनी की यह तस्वीर देखकर फैन्स भी चौंक जाएंगे।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 30 Mar 2017 12:33:15 PM (IST)
Updated Date: Fri, 31 Mar 2017 01:25:02 PM (IST)

एक्ट्रेस सनी लिओनी वैसे तो फिल्मों से नदारद हैं। बावजूद इसके सोशल मीडिया पर वो लगातार अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं। पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल बातें तक बिंदास साझा करती हैं। मगर इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना शायद फैन्स ने भी नहीं की होगी।
जी हां। सनी लिओनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। यह तस्वीर सनी लिओनी के बाथरुम में ली गई है। सनी इस दौरान बाथटब में नजर आ रही हैं। चौंक गए ना आप। मगर यह जानकर आपको और भी ज्यादा हैरानी होगी कि यह तस्वीर खुद सनी ने फैन्स के साथ शेयर की है।
सनी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि मैंने कुछ ज्यादा ही बुलबले बना लिए हैं। हा हा हा।' दरअसल इस फोटो में सनी पूरी तरह से बुलबुलों से ढंकी हुई नजर आ रही हैं। केवल एक दिल का आकार बना हुआ है। इसमें सनी लिओनी का चेहरा देखा जा सकता है।
यह पहला मौका नहीं है जब सनी ने इस तरह की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हो। बीते दिनों सनी ने सीधे बीच से कुछ तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की थी। इतना ही नहीं कुछ वीडियो भी सनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे।
इन तस्वीरों और वीडियो में सनी के साथ उनके पति डेनियल भी नजर आए थे। सनी की यह बिकिनी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। फिलहाल आप देखिए वो तस्वीर जो सनी ने शेयर की।
![naidunia_image]()