Sunny Leoni's Viral Video: यूं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी बड़े ही प्यार और खूबसूरती से लोगों से मिलती है, लेकिन इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आपको उनके गुस्से का भी अंदाजा हो जाएगा। दरअसल, सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे सेलिब्रिटी मैनेजर पर गुस्सा करती नजर आ रही हैं। वीडियो देखने के बाद आपको भी पता लग जाएगा कि, आखिर सनी को इतना गुस्सा क्यों आया।
View this post on InstagramA post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on
वायरल वीडियो में सनी लियोनी हाथ में समोसा और पॉपकॉर्न लिए नजर आ रही हैं। बात करें उनके लुक की, तो उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट लाइनिंग वाला बिजनेस सूट पहन रखा है, जिसमें वे हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो शुरू होते ही सनी टर्न होकर कैमरे की तरफ देखते हुए शॉकिंग रिएक्शन देती है। इसके बाद वे अपने सेलिब्रिटी मैनेजर सनी राजानी पर गुस्सा करती हैं। सनी उन पर सिर्फ इसलिए गुस्सा कर रही हैं क्योंकि राजानी ने सनी का खाना चोरी करके खा लिया था। गुस्से में सनी सेलिब्रिटी मैनेजर को अपने खाने से दूर रहने के लिए कहती हैं। सनी और राजानी के बीच झगड़े की वजह चाहते जो भी हो, फैंस को सनी का रिएक्शन बहुत पसंद आ रहा है।
View this post on InstagramLove this photo just because @shanky.singh19 is so tall!!
A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on
सनी लियोनी का ये वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। एक घंटे में ही इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो पर कमेंट कर एक फैन ने सनी के लिए लिखा- 'देखो चांद आया, चांद नजर आया!' वहीं, दूसरे यूजर ने उनके इस स्टाइल को 'क्यूट' बताया है।
View this post on Instagram“The look when you have to wait hours and hours before you can start working” 😴 #SunnyLeone
A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on