Devoleena Bhattacharjee: टीवी के फेमस सीरियल साथ निभाना साथिया की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी पर्दे से काफी समय से दूर ही हैं। देवोलीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों वे अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थीं। वहीं अब उन्होंने अपना ब्राइडल लुक शेयर किया है। दुल्हन बनी देवोलीना काफी खूबसूरत लग रही हैं। हर कोई अब ये जानने के लिए बेताब है कि क्या देवोलीना सच में शादी कर रही हैं या फिर ये कोई प्रैंक है।
साथ निभाना साथिया फेम देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज को देख फैंस काफी सरप्राइज हो गए हैं। कलीरे के साथ पूरा साज श्रृंगार कर दुल्हन बनी देवोलीना कार में बैठी हैं और काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपनी मेहंदी का भी एक वीडियो शेयर किया है। एक्ट्रेस को इस अवतार में देख फैंस उन पर खूब प्यार लूटा रहे हैं। देवोलीना की अपने कथित बॉयफ्रेंड विशाल सिंह के साथ भी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो कि काफी वायरल हो रही हैं। इस फोटो में वे देवोलीना को हल्दी लगाते नजर आ रहे हैं।
वहीं देवोलीना ने हल्दी और मेहंदी की तस्वीरों के शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया है। वे यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि क्या देवोलीना सच में शादी कर रही हैं। देवोलीना किस की दुल्हन बन रही हैं, इस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। देवोलीना की इस शादी को देखकर अब तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।
किसी को लग रहा है कि देवोलीना सच में शादी कर रही हैं, तो कोई इसे प्रैंक या फिर किसी चीज का प्रमोशन समझ रहा है। कई लोगों का मानना है कि देवोलीना विशाल सिंह से ही शादी कर रही हैं। इससे पहले भी देवोलीना और विशाल सिंह की सगाई की अफवाह उड़ी थी। दोनों अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसे देख लग रहा था कि उन्होंने सच में सगाई कर ली है।