बॉलीवुड के खिलाड़ी Akshay Kumar की पत्नी और पूर्व एक्ट्रेस Twinkle Khanna को अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाना जाता है और उन्होंने एक बार फिर एक मीम का इसी तरह जवाब देकर अपने फैंस का दिल जीत लिया। ट्विंकल खन्ना ने अपना मजाक उड़ाने के लिए बनाए गए मीम का जबर्दस्त जवाब दिया।
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक मीम वायरल हुआ था जिसमें क्रिस इवांस को कैप्टन अमेरिका के रूप में कहते हुए दिखाया गया कि 'अक्षय कुमार की पत्नी बड़ी स्टार क्यों नहीं हैं?' इसका जवाब आता है' क्योंकि ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार।' Twinkle Khanna ने यह मीम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'आप कैसे जान सकते हो कि आप वास्तविक स्टार हो? जब आप किसी फेमस मीम का हिस्सा हो।' Twinkle ने इस पोस्ट के जरिए आकार आधारित भेदभाव के खिलाफ भी अपना विरोध दर्शाया।
फैंस को ट्विंकल का मजाकिया अंदाज में जवाब देने का यह तरीका पसंद आया। एक यूजर ने लिखा, 'मजाकिया जवाब।' एक यूजर ने लिखा, 'मैम ने हमेशा की तरह इस बार भी अपने जवाब से हमें खुश कर दिया।'
ट्विंकल इन दिनों अपने पति और बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के साथ ग्रेट ब्रिटेन में है, जहां अक्षय की फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग चल रही है।
Twinkle Khanna ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1995 में राजकुमार संतोषी की फिल्म 'बरसात' से की थी। उनकी अंतिम फिल्म साल 2001 में 'लव के लिए कुछ भी करेगा' थी। 2001 में ही उनकी अक्षय कुमार से शादी हुई थी और उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था।