सलमान खान (Salman Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe - Your Most Wanted Bhai) दुबई के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पहले ही दिन इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्में दुबई में भी काफी पॉपुलर हैं और जबरदस्त बिजनेस करती हैं। ये फिल्म पिछले साल ही ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही थी, लेकिन कोविड19 और लॉकडाउन की वजह से इसकी रिलीज टाल दी गई। सलमान खान लंबे वक्त तक फिल्म की रिलीज टालते रहे, फिर आखिरकार उन्होंने इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में ही रिलीज करने का फैसला किया। भारत में इसे शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा और अगर थियेटर बंद हों तो आप इसे OTT प्लेटफॉर्म Zee5 पर भी देख सकते हैं।
Radhe. Radhe. Radhe. Radhe. Radhe. Radhe. Can you feel the vibe 🔥
That's what we call the 'Most Wanted Premiere' 😎#Radhe has arrived in Dubai at @ReelCinemas#CelebrateEidWithRadhe #EidWithRadhe pic.twitter.com/3EkrDZjxyi
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) May 13, 2021
फिल्म में सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ ने भी अहम किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी एक पुलिस अफसर के बारे में है, जो शहर में फैले ड्रग्स के कारोबार का सफाया करता है। फिल्म के रिलीज होने के साथ ही लेकर सलमान खान ने अपने फैंस से पायरेसी रोकने में मदद करने की अपील की है और आग्रह किया है कि वो इसे ऑथराइज्ड प्लेटफॉर्म पर ही देखें। इस फ़िल्म के निर्देशक प्रभु देवा हैं, जो सलमान को इससे पहले फ़िल्म वांटेड और दबंग 3 में निर्देशित कर चुके हैं। वैसे, इस फिल्म की कहानी और सलमान के लुक पर 'वांटेड' की स्पष्ट छाप दिखती है।
Posted By: Shailendra Kumar
- Font Size
- Close