
यू-ए - एक्शन- फैंटेसी
डायरेक्टर - जॉस व्हीडन
कास्ट - रॉबर्ट डॉनी, क्रिस हेमस्वॉर्थ, क्रिस एवंस, जेरेमी रैनर, स्कारलेट जोहानसन
आमतौर पर किसी भी सीक्वल के आने में तीन सालों का इंतजार लंबा समय होता है। मार्वल ने इस बार फिल्म को बनाते समय कुछ बदलाव किए हैं। उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म के स्टैंडर्ड का ध्यान रखा है। यहां जिस हिसाब से फिल्म बनती हैं से लेकर दर्शक इन फिल्मों को कैसे लेते हैं इसका भी ध्यान रखा गया है।
वैसे दो एवेंजर्स फिल्मों के बीच हर साल दो मार्वल फिल्म्स दर्शकों के बीच होती हैं। इसलिए यह इंतजार कभी इतना ज्यादा भी नहीं लगता। दूसरा जब कभी भी सीक्वल बनता है तो एक चुनौती उनके बीच तालमेल बैठाने की भी होती है। यह सभी बातें द एवेंजर्स : एज ऑफ अल्ट्रॉन में देखने को मिलती है।
एवरेज एंजॉय के लिए एज ऑफ अल्ट्रॉन को पता है कि लोग क्या चाहते हैं। दमदार एक्शन, सुपरहीरोज की कलाकारी और तो और रोमांटिक ट्रेक भी। इस बार इस फिल्म में किसी भी तरह का समय खराब नहीं किया गया है। पहले सीन में ही एवेंजर्स का ग्रुप बुरे लोगों से लोहा लेते नजर आया है। यह एक बड़ा एक्शन पीस है।
ह हिस्सा एकदम सांस रोक देने वाला है। इसके बाद जो होता है वो बहुत ही साधारण है। टोनी स्टार्क ने फिल्म में कुछ बड़ा करने के हिसाब से अल्ट्रॉन नाम दिया है जो कि बाद में एकाएक कमीना हो जाता है। यह बाकी सभी एवेंजर्स से मजबूत भी बताया गया है। इसके अलावा फिल्म में कुछ शानदार लोकेशंस है और बुरे लोगों को पीटते हमारे सुपरहीरोज है जो आपको मजा देते हैं।
जब बात एंटरटेनमेंट वेल्यू की होती है तो डायरेक्टर जोस व्हीडन इस मामले में आधा प्रयास नहीं करते हैं। एक्शन कमाल का है। हल्क और आयरनमैन के बीच की टसल कमाल की है। मार्वल फैंस के लिए यह एक शानदार ट्रीट है। थॉर और कैप्टन कुछ मूव्स साथ करते भी दिखाई देंगे। इस बार हॉक आई को भी बड़ा हिस्सा मिला है। यह सबकुछ आपको ऐसा महसूस कराता है मानो आप अपनी फेवरेट कॉमिक्स पढ़ रहे हों।
हालांकि इस फिल्म में पिछली फिल्म जैसा कुछ नहीं है। इस फिल्म में हमें पता होता है कि हीरो की जीत होने वाली है और विलेन हारने वाला है। इसलिए आपको यह होने का इंतजार भर करना पड़ता है। कहानी में लड़ाईयां है मगर यह विलेन अल्ट्रॉन को मार्वल फिल्म का कमजोर विलेन ही साबित करती है। जेम्स स्पाडर की आवाज अच्छी है। मगर इसमें इस किरदार के बारे में किसी तरह की कोई बात नहीं की गई है। हालांकि विजन खूबसूरत है जो बताता है कि भविष्य की फिल्म में यह और भी बड़ा होगा।
इस फिल्म को थ्री डी में देखने के लिए तो बिलकुल ना है। कारण कि उड़ना, लात मारना, बिल्डिंग पर चढ़ना, मुक्के मारना आदि सीन को देखकर लगेगा कि हो क्या रहा है। इसलिए इस फिल्म का मजा लेने के लिए टूडी एक बेहतर विकल्प है।