Thug Life First Review: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ठग लाइफ’ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ठग लाइफ का पहला रिव्यू सामने आ गया है, जिसे देखकर लग रहा है कि यह फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी उतर सकती है। आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
कैसी है फिल्म ठग लाइफ?
5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म ठग लाइफ का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर मणि रत्नम ने किया है। इसका म्यूजिक ऑस्कर विनर ए. आर. रहमान ने दिया है। कमल हासन, मणि रत्नम और ए. आर. रहमान की ये जोड़ी पहले भी कई हिट फिल्में दे चुकी हैं और अब ये तिकड़ी एक बार फिर साथ आई है। इस वजह से फैंस को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।
फिल्म का पहला रिव्यू किया शेयर
फिल्म क्रिटिक उमेर संधू ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कमल हासन की फिल्म का रिव्यू शेयर किया है। उन्होंने फिल्म को 3.5/5 की रेटिंग दी है। उमेर संधू का कहना है कि ‘ठग लाइफ’ एक कल्ट क्लासिक एक्शन थ्रिलर है। कमल हासन और एक्टर सिलम्बरासन राजेंदर ने फिल्म में शानदार परफॉर्म किया है। इसके साथ ही, उमेर ने बताया कि फिल्म की कहानी दमदार है और एक्शन सीन्स भी काफी प्रभावित करते हैं।
उमेर के मुताबिक, मणि रत्नम की शानदार डायरेक्शन और ए.आर. रहमान का बेहतरीन म्यूजिक फिल्म को एक अलग लेवल पर ले जाते हैं। ये फिल्म फैंस को काफी पसंद आएगी।
बॉक्स ऑफिस पर ठग लाइफ के छाने की उम्मीद
कमल को ठग लाइफ से हैं काफी उम्मीदें
बतौर एक्टर कमल हासन के लिए भी यह फिल्म काफी अहम है। बीते समय में उनकी कुछ फिल्में जैसे 'इंडियन 2' और ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाईं। ऐसे में, ठग लाइफ का सक्सेस होना उनके लिए बहुत जरूरी है।