Zara Hatke Zara Bachke Review: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। विक्की और सारा ने अपनी फिल्म का काफी प्रमोशन किया है। वे शहर-शहर अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी थे, जिसके कारण फैंस फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए। अब आखिरकार फिल्म रिलीज हो गई। फिल्म में दोनों पति-पत्नी का रोल निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी मिडिल क्लास फैमिली पर बेस्ड है। जरा हटके जरा बचके में दिखाया गया है कि कैसे नए शादीशुदा जोड़े अपने माता-पिता के साथ एक मिडिल क्लास फैमिली में रहते हैं, जहां दोनों को क्वालिटी टाइम नहीं मिल पाता। पढ़िए फिल्म का पूरा रिव्यू।
Somya ka dusra naam hai, DRAMA! 🤣
Jo aapko jald hi dekhne ko milega. 😜
Book your tickets now!
BMS - https://t.co/m0OOCSaADV
Paytm - https://t.co/qLNdqdTYW2 #ZaraHatkeZaraBachke in theatres tomorrow. @vickykaushal09 @SaraAliKhan @Laxman10072 #DineshVijan #JyotiDeshpande… pic.twitter.com/1qgFvDvE85
— Maddockfilms (@MaddockFilms) June 1, 2023
फिल्म की कहानी की बात करें तो कपिल दुबे यानी विक्की कौशल और सौम्या चावला यानी सारा अली खान इंदौर के आनंद नगर में अपने परिवार के साथ रहने वाले हैं। दोनों की शादी को दो साल हो गए हैं। पंडित परिवार में शादी करके आई पंजाबी लड़की सौम्या को खुलकर जिंदगी जीना पसंद है, वहीं उसका पति कपिल हर चीज को शेयर करके चलने में विश्वास रखता है। 6 महीने से अपना बेडरूम मजबूरी में अपने मम्मी-पापा को देने वाले सौम्या और कपिल खुद के घर का सपना देखते हैं। आम आदमी की तरह ही दोनों बड़े-बड़े सपने देखते हैं। जहां दोनों की अलग ही दुनिया होती है।
लेकिन उनके सपने पूरे नहीं हो पाते हैं, सौम्या फिर भी हार नहीं मानती। वह जन आवास योजना के तहत घर के लिए अर्जी करती है। हालांकि घर लेने के सपने देखने वाले ये कपल तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं, ताकि ये अपने खुद के घर में रह सके। वहीं सौम्या एक अनोखा तरीका अपनाती है, जो कि फिल्म में बड़ा ट्विस्ट लेकर आता है। इसे देखने के लिए आपको जरा हटके जरा बचके सिनेमा घरो में देखनी होगी।
Agar yeh sapna sach ho jaaye toh #PhirAurKyaChahiye 😍🙈
Song is out, tune in now.
Listen now: https://t.co/zrpGTXb218#ZaraHatkeZaraBachke in theatres on 2nd June, 2023. pic.twitter.com/G5EL9qNRWu
— Saregama (@saregamaglobal) May 27, 2023
फिल्म जरा हटके जरा बचके का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। लक्ष्मण उतेकर, मैत्रेय बाजपेयी, रमीज इल्हाम खान ने इस फिल्म को लिखा है। इस फिल्म की कहानी को काफी खूबसूरती से लिखा गया है। मिडिल क्लास फैमिली पर बेस्ड कहानियां अक्सर लोगों को काफी पसंद आती है। दर्शक इन फिल्मों से काफी कनेक्ट करते हैं। फिल्म में दिखाई गई इंदौर की गलियां ऐसा लगता है कि ये मध्यप्रदेश का प्रमोशन कर रही है। फिल्म में बार-बार इंदौर की गलियों और चौक-चौराहों का जिक्र किया गया है।