Video : ट्रेलर में दिखा दीपिका का एक्शन और बोल्ड लुक
'XXX: The Return of Xander Cage' जनवरी 2017 को रिलीज होगी।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 17 Oct 2016 09:56:25 AM (IST)
Updated Date: Mon, 17 Oct 2016 10:12:40 AM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में सलमान खान के साथ रिअलिटी टीवी शो बिग बॉस के ओपनिंग एपिसोड में नजर आई थीं। यहां वो अपनी फिल्म 'ट्रिपल एक्स : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' को प्रमोट करने पहुंची थीं। फिल्म का नया ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर जारी किए गए इस ट्रेलर के लिए दीपिका को फिल्म जगत से बधाइयां मिल रही है। दीपिका के किरदार का नाम फिल्म में सेरेना रखा गया है। एक सीन में दीपिका एक्टर विन डीजल को बंदूक दिखाती नजर आई हैं।
Photo : रामू की 'सरकार 3' में ऐसे नजर आएंगे सितारे
फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण भी एक्शन सीक्वेंस करती दिखेंगी। फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होना है। फिलहाल यह वीडियो शेयर किया गया है। देखना दिलचस्प होगा कि दीपिका की ये नई पारी फैन्स को कितनी पसंद आती हैं।
डीजे कारसो के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है। डीजल और दीपिका के अलावा फिल्म में नीना डोबरेव, डोनी येन और टोनी जा भी नजर आएंगे। 'XXX: The Return of Xander Cage' जनवरी 2017 को रिलीज होगी।
फिलहाल आप इस वीडियो का लुत्फ उठाइए।