एंटरटेनमेंट डेस्क। सिनेमा लवर्स के लिए 1 अगस्त 2025 की डेट बेहद खास रही। इस दिन दिल्ली में हुए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards 2025) समारोह में भारतीय सिनेमा के उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। जहां पहली बार शाहरुख खान (shah rukh khan) को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला, वहीं विक्रांत मैसी (vikrant massey) ने भी अपने दमदार एक्टिंग के लिए यह खिताब शेयर किया। इस समारोह में हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों के कई कलाकारों और तकनीशियनों को भी नवाजा गया।
इस बार के नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की सबसे बड़ी ख़ासियत यह रही कि शाहरुख खान को उनके करियर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। उन्हें यह सम्मान फिल्म 'Pathan' के लिए मिला, जो 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल थी। वहीं, विक्रांत मैसी को फिल्म '12th Fail' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया।
ये अवॉर्ड्स 2023 में रिलीज हुई फिल्मों को दिए गए। 2023 में पठान, एनिमल, 12वीं फेल, ओएमजी 2, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, द केरल स्टोरी, जैसी मशहूर फिल्में रिलीज हुई थीं। वहीं तेलुगु सिनेमा में सीता रामम, मंथ ऑफ मधु, बलागम, दशहरा जैसी फिल्में शामिल हैं। तमिल सिनेमा में जेलर और लियो जैसी फिल्में बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। नानपाकल नेरथु मयाक्कम, 2018 एवरीवन इज ए हीरो, इरट्टा, कैथल - द कोर, अदृष्य जलकंगल जैसी मलयालम फिल्में भी 2023 में रिलीज हुईं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए सरकार के साथ अपनी टीम और खासकर जवान के डायरेक्टर एटली का विशेष धन्यवाद किया। शाहरुख खान ने कहा कि मैं अपने सभी निर्देशकों और लेखकों का, खासकर साल 2023 के लिए, शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। राजू सर, सिड और खास तौर पर एटली सर और उनकी टीम का शुक्रिया जिन्होंने मुझे अपनी फिल्म 'जवान' में यह मौका दिया।
बेस्ट एक्टर- शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी (मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे)
बेस्ट हिंदी फिल्म- कटहल- ए जैकफ्रुट मिस्ट्री
बेस्ट फीचर फिल्म- 12th फेल
बेस्ट डायरेक्शन - द केरल स्टोरी (सुदीप्तो सेन)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- द केरल स्टोरी
बेस्ट कोरियोग्राफी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा बाजे रे)
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
बेस्ट मेकअप एंड कॉस्ट्यूम डिजाइनर-सैम बहादुर
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- शिल्पा राव (छलिया, जवान)
बेस्ट मेल सिंगर- प्रेमिस्थुन्ना (बेबी, तेलुगु)
स्पेशल मेंशन- एनिमल (री-रिकॉर्डिंग मिक्सर)- एम आर राधाकृष्णन
बेस्ट साउंड डिजाइन - एनिमल (हिंदी)
बेस्ट तेलुगु फिल्म- भगवंत केसरी
बेस्ट फिल्म क्रिटीक- उत्पल दत्ता (असम)
बेस्ट गुजराती फिल्म- वश
बेस्ट तमिल फिल्म- पार्किंग
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- द रे ऑफ होप
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- हनु-मैन (तेलुगु)
बेस्ट लिरिक्स- बलगम ( द ग्रुप)- तेलुगु
बेस्ट फील्म- नेकल: क्रॉनिकल ऑफ द पेडी मैन (मलयालम), द सी एंड सेवन विलेज (उड़िया)
बेस्ट स्क्रिप्ट- सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन टू नो (कन्नड़)
बेस्ट फिल्म क्रिटीक- उत्पल दत्ता
नेकल- क्रॉनिकल ऑफ द पेडी मैन (मलयालम)
द सी एंड सेवन विलेजेस (उड़िया)
बेस्ट स्क्रिप्ट- सन फ्लावर्स वर द फर्स्ट वन्स टू नो (कन्नड़)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (द फर्स्ट फिल्म) हिंदी
बेस्ट एडिटिंग (मूवी फोकस) इंग्लिश
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री- गॉड वल्चर एंड ह्यूमन
बता दें कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की शुरुआत 1954 में हुई थी, लेकिन टेक्निशियनों और एक्टर्स को पुरस्कार 1967 से मिलना शुरू हुए। उस साल नरगिस को ‘रात और दिन’ के लिए और उत्तम कुमार को ‘एंटोनी फिरिंगी’ व ‘चिड़ियाखाना’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था।