
एंटरटेनमेंट डेस्क। विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे (Piyush Pandey) का आज मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन समेत कई बड़ी हस्तियां उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचीं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दोनों पिता-पुत्र नम आंखों से हाथ जोड़कर सभी को प्रणाम करते नजर आ रहे हैं।
23 अक्टूबर को 70 वर्ष की आयु में पीयूष पांडे का निधन हुआ था। हालांकि, उनके निधन के सटीक कारणों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह किसी संक्रमण से पीड़ित थे।
पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड से लेकर विज्ञापन जगत तक के कई लोग शामिल हुए। फिल्म निर्माता आर बाल्की और उनकी भतीजी, अभिनेत्री-लेखिका इशिता अरुण भी भावुक नजर आईं। परिवार, दोस्तों और सहयोगियों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर पीयूष पांडे को याद करते हुए लिखा - एक रचनात्मक प्रतिभा... एक सच्चे दोस्त और मार्गदर्शक... हमें छोड़कर चले गए। शब्द नहीं हैं... पीयूष पांडे की रचनाएं उनकी असीम रचनात्मकता की शाश्वत याद बनकर रहेंगी। स्तब्ध, निशब्द!
पीयूष पांडे ने 27 साल की उम्र में विज्ञापन क्षेत्र में कदम रखा था। उन्होंने अपने भाई प्रसून पांडे के साथ मिलकर रेडियो जिंगल्स से शुरुआत की और 1982 में Ogilvy से जुड़ गए। 1994 में वह कंपनी के बोर्ड सदस्य बने और भारतीय विज्ञापन जगत को नई पहचान दी।
पीयूष पांडे को 2016 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था। इसके अलावा, 2024 में उन्हें LIA Legend Award से भी नवाजा गया।
उनकी रचनात्मकता और सरल स्वभाव ने उन्हें भारतीय विज्ञापन जगत का 'चिरस्थायी चेहरा' बना दिया और आज भी उनकी बनाई आवाजें और अभियान लोगों के दिलों में गूंजते हैं।