Baahubali 3: फिर आ रहा बाहुबली... तीसरे पार्ट के कयास के बीच Prabhas ने किया बड़ा एलान
बाहुबली के 10 साल पूरे होने पर प्रभास ने ऐलान किया है कि 'बाहुबली एपिक सागा' को 31 अक्टूबर 2025 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें पहले और दूसरे पार्ट को एक साथ दिखाया जाएगा। Baahubali 3 के कयासों के बीच यह अनाउंसमेंट फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं।
Publish Date: Thu, 10 Jul 2025 05:31:35 PM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Jul 2025 05:31:35 PM (IST)
Baahubali 3: फिर आ रहा बाहुबली...एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के सबसे भव्य और ऐतिहासिक प्रोजेक्ट 'बाहुबली' को आज 10 साल पूरे हो गए हैं। 10 जुलाई 2015 को एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म रिलीज हुई थी और इसने भारतीय सिनेमा में इतिहास रच दिया था। प्रभास और राणा दग्गुबाती की दमदार जोड़ी ने जहां एक ओर फिल्म को दिल्चस्प बनाया वहीं, दूसरी ओर इसकी कहानी लोगों के दिलों में छप गई है। अब फैंस Baahubali 3 के कयास लगा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर प्रभास ने लिखा
![naidunia_image]()
अब, फिल्म की 10वीं सालगिरह के मौके पर ‘बाहुबली’ के लीड एक्टर प्रभास ने इंस्टाग्राम पर एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, '10 साल पहले एक सवाल ने पूरे देश को एकजुट किया था। अब सवाल और जवाब दोनों एक साथ एक भव्य महाकाव्य में लौटकर आ रहे हैं। बाहुबली एपिक सागा को 31 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर में फिर से रिलीज किया जाएगा।'
क्या आएगा Bahubali 3?
प्रभास के इस पोस्ट से यह तो साफ हो गया है कि बाहुबली और बाहुबली 2 की कहानी को अब एक फिल्म के तौर पर दिखाने की तैयारी है। एक ही फिल्म की तरह इसे सिनेमाघरों में फिर दिखाया जाएगा। ऐसे में यह कहना कि बाहुबली का तीसरा पार्ट आएगा लेकिन यह कयास जरुर लग रहे है कि लोगों के लिए दोनों पार्ट को एक फिल्म के तौर पर देखना बेहतर अनुभव देगा।