एंटरटेनमेंट डेस्क। असम की मॉडल और इंफ्लुएंसर अर्चिता फुकन, जिन्हें सोशल मीडिया पर बेबीडॉल आर्ची के नाम से जाना जाता है, इन दिनों एक तस्वीर की वजह से बहुत वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में वो अमेरिकन एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर स्टार केंड्रा लस्ट के साथ नजर आ रही हैं। अगर खबरों पर यकीन करें तो ऐसा कहा जा रहा है कि अर्चिता ने अमेरिकन एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। ये तस्वीर मिशिगन में ली गई बताई जा रही है और इसे आर्ची ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
तस्वीर के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। ऐसा जोड़ी पहली बार देखने को मिली है, इसलिए लोग हैरान हैं। कैप्शन में आर्ची ने केंड्रा लस्ट की कॉन्फिडेंस, प्रोफेशनलिज़्म और सक्सेस की तारीफ की और इस पल को 'अविस्मरणीय' (Unforgettable) बताया।
असम की मॉडल अर्चिता फुकन तब चर्चा में आईं जब उनका एक इंस्टाग्राम रील, जिसमें बैकग्राउंड में Kate Linn का गाना "Dame Un Grr" था, बहुत वायरल हो गया। इस वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा और कई नए इंफ्लुएंसर्स को इंस्पायर किया। 'बेबीडॉल आर्ची' नाम से वो इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और उनके 670K फॉलोअर्स भी हैं। उन्हें बोल्ड लुक्स, ग्लैमरस वीडियो और फैशन से जुड़े स्टाइलिश कॉन्टेंट के लिए पहचाना जाता है।
बीते कुछ दिनों पहले अर्चिता फुकन ने अपने इंस्टाग्राम पर अमेरिकन एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जो मिशिगन यूएसए से पोस्ट की गई थी। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए इंफ्लुएंसर ने लिखा कि उन्हें उनके आत्मविश्वास से प्रेरणा मिली। बेबीडॉल आर्ची ने कहा कि उनके द्वारा बताई गई मूल्यवान जानकारी को वह अपने जीवन का हिस्सा बनाने का प्रयास करेंगी। इसी के बाद से नेटिजंस बेबीडॉल आर्ची को निशाने पर ले रहे हैं। कई लोगों ने तो यहां तक कहा कि वह भी जल्द एडल्ट स्टार बनने वाली हैं।
सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गरम होता देख सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अर्चिता फुकन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘हाल ही में मैंने देखा है कि मेरा नाम सुर्खियों में है और बहुत सारी अफवाहें फैल रही हैं, जिसकी वजह सिर्फ एक मुलाकात है। अजीब बात है कि लोग कितनी जल्दी आपको जज करने लगते हैं। मैं स्पष्ट कर दूं मैंने कुछ भी पुष्टि नहीं की है और मैं इसे नकारने के लिए भी यहां नहीं हूं।’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिसे जो सोचना है सोचे सभी स्वतंत्र हैं, लेकिन सबसे ज्यादा अफवाहें आमतौर पर सच्चाई से सबसे दूर रहने वालों से आती हैं।