आ गया ‘Son Of Sardaar 2’ के पहले दिन का रिजल्ट, जानें Ajay Devgn की फिल्म पास हुई या फेल
अजय देवगन की फिल्म 1 अगस्त को धड़क 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर ले चुकी है। ट्रेलर देखने के बाद फैंस की सन ऑफ सरदार 2 से काफी उम्मीदें थीं। आइए डिटेल्स में पढ़िए कि फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरी या नहीं?
Publish Date: Sat, 02 Aug 2025 10:23:00 AM (IST)
Updated Date: Sat, 02 Aug 2025 10:32:14 AM (IST)
Son Of Sardaar 2 डे 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।एंटरटेनमेंट डेस्क। अजय देवगन एक बार फिर कॉमेडी अवतार में लौटे हैं और इस बार उन्होंने Son Of Sardaar 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मारी है। 1 अगस्त को यह फिल्म Dhadak 2 के साथ क्लैश हुई और दर्शकों को थिएटर तक खींचने की भरपूर कोशिश की। लेकिन क्या फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरी या फैंस को निराश होना पड़ा? आइए जानते हैं पहले दिन की कमाई और बॉक्स ऑफिस हाल।
'सन ऑफ सरदार' का पहला भाग सुपरहिट रहा था, ऐसे में इसके सीक्वल से भी बड़ी उम्मीदें की जा रही थीं। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को हंसाया और जस्सी बने अजय देवगन ने एक बार फिर पाजी वाला अंदाज दिखाया। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की इस जोड़ी से भी दर्शक कुछ नया देखने की उम्मीद कर रहे थे।
पहले दिन की कमाई ने चौंकाया
सैकनलिक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सन ऑफ सरदार 2' ने पहले दिन भारत में सिर्फ 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की। जबकि उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म 10-12 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन करेगी। यह आंकड़ा फिल्म की शुरुआती उम्मीदों से काफी कम रहा है।
Dhadak 2 और सैयारा से सीधी टक्कर
फिल्म को सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक फिल्म 'धड़क 2' से टक्कर मिली। वहीं, अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' पहले ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई थी। 'सन ऑफ सरदार 2' ने 'धड़क 2' को तो पीछे छोड़ा लेकिन सैयारा की पकड़ अभी भी मजबूत नजर आ रही है।