एंटरटेनमेंट डेस्क। आमिर खान और रजनीकांत (Rajinikanth and Aamir Khans) दोनों ही अपने-अपने करियर के दिग्गज कलाकार हैं। एक ओर जहां आमिर खान ने बॉलीवुड में अपनी सुपरहिट फिल्मों से एक खास जगह बनाई है, वहीं रजनीकांत साउथ सिनेमा के भगवान माने जाते हैं।
अब जब ये दोनों सुपरस्टार साथ में फिल्म ‘कुली’ में नजर आने वाले हैं, तो फैंस के मन में ये सवाल उठना लाजमी है कि इन दोनों में ज्यादा अमीर कौन है। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
GQ की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान की कुल संपत्ति लगभग 1862 करोड़ रुपये है। वे अपनी फिल्मों के लिए 100 से 200 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। आमिर का अपना प्रोडक्शन हाउस Aamir Khan Productions है, जिसके बैनर तले लगान, तारे जमीन पर और लापता लेडीज जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं।
आमिर का पाली हिल, मुंबई में शानदार घर है, जहां वे बचपन से रह रहे हैं। इसके अलावा बांद्रा में भी उनका एक घर है जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। आमिर के पास Bella Vista की 24 में से 9 यूनिट्स और मरीना अपार्टमेंट्स में कई फ्लैट्स हैं। विदेश में भी लॉस एंजेलस में उनका एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करीब 75 करोड़ है।
उनके कार कलेक्शन में शामिल हैं-
साउथ के थलाइवा रजनीकांत की नेटवर्थ लगभग 430 करोड़ रुपये बताई जाती है। वे फिल्मों के लिए 125 से 250 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। उनके पास चेन्नई में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपये के आसपास है।
रजनीकांत के पास भी शानदार कारों का कलेक्शन है, जिनमें शामिल हैं-