एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की मोस्ट अवेटेड फिल्म कूली आज दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ रजनीकांत की यह जोड़ी फैंस के बीच रिलीज से पहले ही चर्चा का विषय बनी हुई थी।
जैसे ही फिल्म थिएटर्स में पहुंची, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इसके रिव्यू और रिएक्शन आने शुरू हो गए। आइए जानते हैं शुरुआती पब्लिक रिएक्शन के आधार पर कूली का मूड - दमदार या बेकार।
कुछ दर्शकों का कहना है कि कूली लोकेश कनगराज की फिल्मों में सबसे हल्की लगती है, लेकिन रजनीकांत का चार्म और एक्शन सीक्वेंस इसे देखने लायक बनाते हैं। कुल मिलाकर शुरुआती रुझान पॉजिटिव हैं, और ज्यादातर फैंस इसे बॉक्स ऑफिस हिट मान रहे हैं।
फिल्म में रजनीकांत का मास-एंटरटेनर अवतार फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। उनकी डायलॉग डिलीवरी, स्टाइल और एक्शन सीन पर थिएटर में तालियां और सीटियां गूंज रही हैं।
हिंदी बेल्ट में कूली के लिए खास आकर्षण आमिर खान का कैमियो है। दर्शकों के मुताबिक, उनका छोटा लेकिन इम्पैक्टफुल रोल फिल्म को और खास बना देता है।
मूल रूप से तमिल भाषा में बनी कूली को हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया है, जिससे इसे पैन इंडिया ऑडियंस मिल रही है।