
एंटरटेनमेंट डेस्क। धुरंधर इन दिनों सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। दमदार कहानी, हाई-ऑक्टेन एक्शन और मजबूत स्टारकास्ट के दम पर फिल्म ने रिलीज के लगभग एक महीने बाद भी अपनी पकड़ बनाए रखी है। न्यू ईयर के अवसर पर एक बार फिर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करके सबको चौंका दिया है।
रणवीर सिंह की इस स्पाई थ्रिलर का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा। न्यू ईयर के दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार वापसी की।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के 28वें दिन धुरंधर ने 18 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया, जो बीते तीन दिनों के मुकाबले सबसे अधिक है।
इसके साथ ही भारत में फिल्म की कुल कमाई 780 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है। खास बात यह है कि मौजूदा समय में कोई दूसरी हिंदी फिल्म इस स्तर की कमाई नहीं कर पा रही है।
इन आंकड़ों के साथ धुरंधर 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। बिजनेस के लिहाज से फिल्म ने हिंदी सिनेमा में एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है, जिसे तोड़ पाना आने वाले समय में आसान नहीं होगा।
फिल्म की कमर्शियल सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि धुरंधर पिछले 28 दिनों से लगातार डबल डिजिट में कमाई कर रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म उस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बेहद करीब है, जहां कोई फिल्म पहले महीने में रोजाना दो अंकों की कमाई दर्ज करती है।
नए साल की शुरुआत धुरंधर के लिए किसी धमाके से कम नहीं रही और बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा अभी जारी रहने की पूरी उम्मीद है।