
एंटरटेनमेंट डेस्क। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। भारत में फिल्म 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। जहां एक तरफ दर्शक आदित्य धर की इस एक्शन फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर अलग ही जश्न देखने को मिल रहा है।
रणवीर सिंह के किरदार हमज़ा अली मजारि उर्फ जसकीरत सिंह से इंस्पायर होकर अब सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स और रील्स की बाढ़ आ गई है। इन रील्स में लोग यह कल्पना कर रहे हैं कि अगर उन्हें पाकिस्तान में RAW एजेंट बनाकर भेज दिया जाए, तो पहले ही दिन उनकी पोल कैसे खुल जाएगी।
First day as a Spy in Pakistan 😅 pic.twitter.com/w9tyIUglUB
— Jo Kar (@i_am_gustakh) December 16, 2025
X (ट्विटर) पर शिल्पा नाम की एक यूजर ने इन मीम्स का एक वायरल थ्रेड शेयर किया है, जो तेजी से लोगों को हंसा रहा है। सबसे ज्यादा शेयर होने वाली एक रील में एक इन्फ्लुएंसर सड़क किनारे चाय पीता नजर आता है। चाय का पैसा देने के वक्त वह दुकानदार से casually कहता है,'भैया, स्कैनर देना।'
यहीं से पंचलाइन हिट कर जाती है। यह न सिर्फ डिजिटल पेमेंट कल्चर पर तंज है, बल्कि पाकिस्तान की आर्थिक हालत पर भी हल्का-फुल्का व्यंग्य करता है।
First day as a spy in Pakistan 😂 #TrendingNow pic.twitter.com/jQqkXpXjZA
— Aashish srivastava™ (@Aashish_delhi) December 16, 2025
एक और वायरल रील डिजिटल क्रिएटर अंकिता सहगल की है। इसमें एक बुजुर्ग पाकिस्तानी महिला उन्हें बिरयानी ऑफर करती है, लेकिन अंकिता विनम्रता से मना करते हुए कहती हैं कि वह एकादशी के दिन चावल नहीं खातीं। यही जवाब उनकी पहचान उजागर कर देता है और वीडियो का मजेदार क्लाइमैक्स बन जाता है।
एक अन्य रील में एक इन्फ्लुएंसर, अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत से मिलने की कल्पना करता है। ‘सलाम वालेकुम’ कहने की बजाय वह झुककर उनके पैर छू लेता है। बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लेने की यह भारतीय आदत तुरंत उसे ‘फेल अंडरकवर एजेंट’ बना देती है।
— Shilpa (@shilpa_cn) December 14, 2025
एक और मजेदार वीडियो में एक इन्फ्लुएंसर पाकिस्तानी रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए अचानक रुकता है, फोन निकालता है और तारक मेहता का उल्टा चश्मा चला लेता है। 2008 से चल रहा यह मशहूर भारतीय टीवी शो इस बात पर तंज करता है कि भारतीय आदतें कितनी गहराई से हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में रची-बसी हैं।
— Shilpa (@shilpa_cn) December 14, 2025
एक रील में तो मामला सवाल-जवाब तक पहुंच जाता है। इन्फ्लुएंसर खुद को हैदराबाद (पाकिस्तान) का बताता है, पिता की पढ़ाई-लिखाई तक सही-सही बता देता है और यहां तक कि क्रिकेट से जुड़ी मशहूर लाइन भी बोल देता है - 'Boys played well.' लेकिन जैसे ही उससे उसके पिता का नाम पूछा जाता है, वह बिना सोचे कह देता है - 'हिंदुस्तान।'
यहीं पूरी एक्टिंग धराशायी हो जाती है और वीडियो 1947 के बंटवारे पर एक तीखा लेकिन मजेदार तंज बन जाता है।
सोशल मीडिया अब ऐसे ही धुरंधर-इंस्पायर्ड मीम्स से भरा पड़ा है। एक रील देखिए और एल्गोरिदम आपको कई और दिखा देगा। अगर आप रात को सोने से पहले स्क्रॉल करते हैं, तो ये ‘फेल RAW एजेंट’ वाले मीम्स आपको पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देंगे।