एंटरटेनमेंट डेस्क। रणवीर सिंह ने अपने बर्थडे के दिन फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला है। मेकर्स ने एक्टर की अपमकिंग फिल्म 'Dhurandhar' का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया है। 2 मिनट 39 सेकंड के वीडियो में रणवीर सिंह छा गए। लंबे-लंबे बाल, हरी आंखें और हाथों में बंदूक… रणवीर सिंह सबसे बड़ा दांव खेल रहे हैं और पहला लुक देखकर लगता है- वाह क्या बढ़िया चीज बना दी अब पक्का जीत की तैयारी होगी। उनकी फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी, जिसका ऑफिशियल ऐलान हो गया है।
फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर अब फैंस इसके रिलीज के लिए लंबा इंतजार करने के मूड में एकदम नहीं हैं। बीते दिनों 'धुरंधर' के सेट से रणवीर सिंह के कई सारे लुक वायरल हुए थे जिनमें वो लंबे बाल, घनी दाढ़ी और तगड़ी बॉडी में नजर आ रहे थे। फर्स्ट लुक ने वहीं पावर पैक हमें दिया है। उनका इंटेंस अवतार कहीं ना कहीं आपको पद्मावत के अलाउद्दीन खिलजी की याद दिलाएगा।
वीडियो की शुरुआत रणवीर के अंधेरे और मंद रोशनी वाले गलियारे में चलते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं पीछे से पूरी वीडियो में तबाही वाले गाने का वॉयसओवर चल रहा है। फिर एक क्लोज अप शॉट में उनका खून से लथपथ चेहरा दिखाई देता है, लंबे बाल और घनी दाढ़ी के साथ, जब वह सिगरेट जलाते हैं जो मानों किसी भी मूवी लवर के मुंह से यही निकलेगी फुल पैसा वसूल । वीडियो में जबरदस्त एक्शन और रणवीर का किरदार धमाकेदार अंदाज में दिखाया गया है। इसमें अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त भी जबरदस्त रोल में नजर आएंगे।
वहीं फैंस भी अपनी एक्साइटमेंट रोक नहीं पाए और तुरंत उस पर रिएक्ट करने लगे। एक यूजर ने यूट्यूब पर लिखा, “आखिरकार अब होगा रणवीर सिंह का कमबैक।” दूसरे ने कहा, “यह आग है।” कई अन्य फैन्स ने फिल्म के टोन को लेकर उत्साह जाहिर किया। अन्य ने इंस्टाग्राम पर मास्टर पीस और आग लगा दी जैसे कमेंट्स कर मूवी का तारीफ की।