
एंटरटेनमेंट डेस्क। रणवीर सिंह, संजय दत्त और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस एक्शन एंटरटेनर ने न सिर्फ घरेलू बाजार में तहलका मचाया है, बल्कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। मंगलवार यानी रिलीज के 12वें दिन धुरंधर की कमाई ने सभी को चौंका दिया।
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के बाद अगर किसी फिल्म ने सबसे तेज रफ्तार पकड़ी है, तो वह धुरंधर ही है। आमतौर पर वर्किंग डे पर फिल्मों की कमाई में गिरावट देखने को मिलती है, लेकिन धुरंधर ने मंगलवार को उल्टा कमाल कर दिखाया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने एक ही दिन में दुनियाभर में करीब 35 करोड़ रुपये की कमाई की।
शुरुआत में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ से ओपनिंग करने वाली धुरंधर ने कुछ ही दिनों में 100, 300 और अब 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 12वें दिन के बाद फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 623.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
धुरंधर ने भारत में अब तक करीब 411 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है, जबकि ग्रॉस कमाई 493.5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। वहीं ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने 130 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इस दमदार प्रदर्शन के चलते ‘अखंडा 2’, ‘किस-किसको प्यार करूं 2’ और ‘शोले: द फाइनल कट’ जैसी फिल्मों पर भी इसका सीधा असर पड़ा है।
फिल्म की तेज कमाई के पीछे सबसे बड़ी वजह इसका जबरदस्त बज और लगातार बढ़ता क्रेज है। जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ रही है, उससे जुड़े विवाद और चर्चाएं भी तेज होती जा रही हैं, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। यही कारण है कि रिलीज के 12 दिन बाद भी धुरंधर की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही।
साल 2025 के अंत में धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी गेम चेंजर बनकर उभरी है और आने वाले दिनों में इसके आंकड़े और भी चौंकाने वाले हो सकते हैं।