एंटरटेनमेंट डेस्क। हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज (Aniruddhacharya Maharaj) के एक बयान ने देशभर में विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली लड़कियों को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तीखी आलोचना शुरू हो गई।
अब इस बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) की बहन खुशबू पाटनी का गुस्सा भी फूट पड़ा है। खुशबू, जो एक पूर्व आर्मी ऑफिसर रह चुकी हैं, ने बाबा को राष्ट्रविरोधी तक कह दिया है।
एक वीडियो में खुशबू पाटनी अनिरुद्धाचार्य महाराज के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खुशबू ने कहा कि यदि वह उस वक्त बाबा के प्रवचन में मौजूद होतीं, तो उनसे सीधे भिड़ जातीं और पूछतीं कि उनका मतलब क्या था।
वायरल वीडियो में कथावाचक कहते नजर आते हैं कि लड़के 25 साल की लड़कियों को पसंद करके लाते हैं, जो पहले ही 4-5 जगह मुंह मार चुकी होती हैं।
बाबा का यह बयान महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक और अशोभनीय माना जा रहा है। लोगों का कहना है कि यह महिलाओं का अपमान है और इससे समाज में गलत संदेश जा रहा है।
खुशबू ने कहा कि बाबा जैसे कथावाचक समाज में नफरत और भेदभाव फैला रहे हैं। खुशबू ने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को मंच ही नहीं मिलना चाहिए और आम जनता को ऐसे वक्ताओं का समर्थन नहीं करना चाहिए।