एंटरटेनमेंट डेस्क। भारत सरकार द्वारा हाल ही में 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platform) को बैन किए जाने के फैसले ने पूरे एंटरटेनमेंट जगत में हलचल मचा दी है।
इनमें से एक नाम था ALTT, जिसे पहले ALTBalaji के नाम से जाना जाता था। इस बैन के बाद मीडिया की सुर्खियों में एक नाम फिर उभरा - Ekta Kapoor। लेकिन इस बार एकता कपूर का रिएक्शन कुछ अलग ही था।
सरकार ने यह फैसला वल्गर और एडल्ट कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लिया है। बताया जा रहा है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर परोसे जा रहे अश्लील कंटेंट से युवाओं पर नेगेटिव इंपैक्ट पड़ रहा था। ALTT, जो कि टीवी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी मां शोभा कपूर द्वारा शुरू किया गया था, उन प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट में शामिल है जिन पर बैन लगाया गया है।
ALTT पर बैन की खबरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सीधे एकता कपूर को इसके लिए जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया। इस पर Ekta Kapoor ने तुरंत इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी कर सफाई दी और अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने स्पष्ट तौर पर लिखा कि ALTT से मेरा कोई संबंध नहीं है। मैंने और मेरी मां शोभा कपूर ने जून 2021 में ही इससे नाता तोड़ लिया था।
एकता ने यह भी कहा कि मीडिया में चल रही खबरें भ्रामक हैं और उनके नाम से जोड़ा जाना पूरी तरह गलत है। उन्होंने आग्रह किया कि मीडिया सच्चाई के आधार पर रिपोर्टिंग करे।
एक पोस्ट को शेयर करते हुए एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा, 'उनके लिए जिन्हें इसको लेकर फिक्र है।' मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही एकता कपूर ने एक इंटरव्यू में ALTT पर परोसे जा रहे कंटेंट को डिफेंड किया था।