नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। ग्वालियर की बेटी तान्या मित्तल आखिरकार बिग बास के घर पहुंच ही गई हैं। रात के नौ बजते ही पूरा शहर टीवी के सामने तान्या की झलक सलमान खान के साथ देखने को तैयार था। बिग बास के घर में प्रवेश के साथ ही तान्या ने दर्शकों का ध्यान अपनी सादगी, शालीनता की ओर खींचा।
एपिसोड में सलमान खान ने तान्या से पूछा, 'मुझे लगा आप पूरे एंटारेंज के साथ आओगी, लेकिन' तान्या ने हंसते हुए जवाब दिया, 'मैं सबको लेकर आई हूं, लेकिन उन्हें बाहर ही रोक दिया।'
तान्या ने सलमान से पूछा, 'सच्चा प्यार हमेशा अधूरा होता है क्या?' और सलमान हंसते हुए बोले, 'सच्चा प्यार कभी हुआ ही नहीं।' इस मजेदार बात ने घर में मनमोहक माहौल बना दिया। तान्या ने सलमान को मिलते ही उनके पैर छूकर अपने संस्कार और विनम्रता का परिचय दिया।
सलमान ने पूछा कि वह किस तरह की फिल्में पसंद करती हैं, तान्या ने जवाब दिया 'प्रेम रतन धन पायो'। तान्या ने सभी को मिलते ही पूरे दिल से 'जय श्री राम' कहकर अभिवादन किया।
इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुंसर एवं एंटरप्रेन्योर तान्या मित्तल ने बिग बास के घर में अपने साथ 500 से अधिक कस्टमाइज्ड साड़ियां, करीब 50 किलो आभूषण और अपनी खास चांदी के बर्तन और बोतलें लेकर पहुंची हैं। वह एकमात्र प्रतिभागी हैं, जिन्हें अपने बर्तनों के इस्तेमाल की अनुमति मिली है। उल्लेखनीय है कि तान्या का यह शूट 20 दिन पहले किया गया था।