एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की सबसे मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइजी हेरा फेरी का तीसरा पार्ट आखिरकार पटरी पर लौट आया है। लंबे इंतजार, अफवाहों और विवादों के बाद अब हेरा फेरी 3 की शूटिंग की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है।
दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने पुष्टि की है कि फिल्म की शूटिंग फरवरी 2026 से शुरू होगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी भी नजर आएंगे। दर्शकों की प्रिय यह तिकड़ी एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है।
न्यूज18 से बातचीत में परेश रावल ने कहा कि फरवरी-मार्च 2026 से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। यह एक वर्क इन प्रोग्रेस है। इस ऐलान ने फैंस के बीच रोमांच बढ़ा दिया है, जो सालों से इस तिकड़ी को एक साथ देखने का इंतजार कर रहे थे।
पिछले कुछ सालों में हेरा फेरी 3 कई विवादों और कास्ट-मेकर्स के बीच मतभेदों के कारण सुर्खियों में रही। लेकिन परेश रावल ने साफ किया कि इन घटनाओं ने उनके और निर्देशक प्रियदर्शन के रिश्तों पर कोई असर नहीं डाला। उन्होंने कहा कि रिश्ते इतनी आसानी से खराब नहीं होते। अब हमारा रिश्ता और मजबूत हुआ है। घाव भर गया है।
हाल में यह अटकलें भी लगी थीं कि परेश रावल के लोकप्रिय किरदार बाबूराव पर आधारित कोई स्पिन-ऑफ फिल्म बनाई जा सकती है। इस पर रावल ने कहा कि हेरा फेरी तभी काम करती है जब सब साथ हों। बाबूराव अकेला नहीं चल सकता। श्याम और राजू भी जरूरी हैं। मैं न लालची हूं, न मूर्ख कि यह मान लूं कि दुनिया सिर्फ मेरे दम पर चलती है।
हेरा फेरी 3 का इंतजार करते फैंस को परेश रावल जल्द ही अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी में देखने का मौका मिलेगा, जो 19 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा वह वेलकम टू द जंगल में भी नजर आएंगे। आध्यात्मिक ड्रामा और कॉमिक क्लासिक का संतुलन साधते हुए रावल एक बार फिर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करने जा रहे हैं।