एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में गुरुवार रात बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी (Asif Qureshi) की हत्या कर दी गई। मामला पार्किंग विवाद से शुरू हुआ, लेकिन देखते ही देखते यह कहासुनी खून-खराबे में बदल गई।
आरोप है कि दो युवकों ने आसिफ पर नुकीले हथियार से हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
खबरों के मुताबिक, यह घटना गुरुवार देर रात लगभग 11 बजे जंगपुरा भोगल मार्केट लेन में हुई। आसिफ कुरैशी ने एक पड़ोसी से अपने मेन गेट के बाहर खड़ी स्कूटर हटाने के लिए कहा। इसी बात पर कहासुनी शुरू हो गई। बहस बढ़ने पर आरोपी युवक ने आसिफ को गालियां दीं और धमकी देकर चला गया कि वह लौटकर आएगा।
कुछ ही देर बाद आरोपी अपने भाई के साथ वहां लौटा और आसिफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल आसिफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आसिफ की पत्नी शाहीन ने मीडिया को बताया कि रात करीब 9:30 से 10 बजे के बीच पड़ोसी ने हमारे घर के बाहर स्कूटर खड़ा किया। मेरे पति ने सिर्फ इतना कहा कि गाड़ी हटा लें। लेकिन उस आदमी ने गालियां दीं और धमकी देकर चला गया।
कुछ मिनट बाद वह अपने भाई के साथ लौटा और आसिफ पर धारदार हथियार से कई वार किए। जब तक मदद आती, बहुत देर हो चुकी थी। पत्नी का कहना है कि आरोपियों का आसिफ के साथ पहले भी पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था।
जानकारी के अनुसार, आसिफ कुरैशी दिल्ली में चिकन का बिजनेस करते थे। वह इलाके में शांत स्वभाव के व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। परिवार के मुताबिक, उनकी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी, यह घटना पूरी तरह अचानक हुई।
पुलिस ने मामले में दोनों आरोपी भाई गौतम और उज्जवल को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि उज्जवल ने गौतम को हमले के लिए उकसाया था। पुलिस आरोपियों से हथियार बरामद करने और घटना के अन्य पहलुओं की जांच में जुटी है।
फिलहाल अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने इस घटना पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। आसिफ की मौत से परिवार और परिचित सदमे में हैं।
यह भी पढ़ें: आज रिलीज होगी Udaipur Files फिल्म, हाई कोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार