इंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर: बॉलीवुड और युट्यूब के चर्चित कलाकार और सेलिब्रिटियों के डेटिंग की खबरें आए दिन चर्चा में रहती है। अपने पसंदीदा कलाकरा किसे डेट कर रहें हैं, ये जानने की चाहत फैन्स में हमेशा होती है।
ऐसे में युट्यूब के चर्चित सेलिब्रिटी आशिष चंचलानी के लव लाइफ को लेकर उनके चाहने वालों में जिज्ञासा बनी हुई है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि आशिष चंचलानी बॉलीवुड की खुबसूरत एक्ट्रेस एली अबराम Ashish Chanchlani Elli Avram Dating को डेट कर रहे हैं।
दरअसल, हालहीं में युट्युबर Ashish Chanchlani एक्ट्रेस Elli Avram के साथ देखे गए हैं। जिसके बाद से ये अटकले तेज हो गई हैं कि दोनों सेलिब्रिटी एक दूसरे को डेट कर रहें हैं। सोशल मीडिया इनके फैंन्स के बीच इस जोड़ी को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। लोग दोनों की जोड़ी को बहुत अधिक पसंद कर कर रहे हैं।
बता दें कि फैंन्स के बीच इस चर्चा की वजह खुद Ashish Chanchlani के इंस्टाग्राम की पोस्ट है, जिसमें वे Elli Avram के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में Ashish Chanchlani ने एली को गोद में उठाया हुआ है, साथ ही उन्होंने इस फोटो का कैप्शन में 'Finally' लिखा है।
बस इस फोटो के बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप की चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि कुछ यूजर्स और फैंन्स का मानना है कि यह किसी फोटोशूट या अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकता है। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है। जिससे दोनों के बीच रिश्ते की अटकलें और तेज हो गई हैं। हालांकि दोनों में से किसी की ओर से रिश्ते को आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया गया है।
Ashish Chanchlani युट्यूब सेलिब्रिटी हैं, जिनका Ashish Chanchlani Vines के नाम से चैनल है। युट्यूब कलाकार के रूप में आशीष 2014 से युवाओं के बीच में काफी पसंद किए जाते हैं। उनकी युट्यूब पर एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके लाखों- करोड़ों चाहने वाले हैं।
वहीं Elli Avram , जिनके साथ Ashish Chanchlani के रिश्ते की चर्चाएं तेज हैं। वह बॉलिवूड एक्ट्रेस हैं। यह स्वीडिश-ग्रीक मूल की अभिनेत्री हैं। उन्होंने 2013 में अपने करियर की शुरूआत बिग बॉस नाम के रियलिटी शो से की थी। उन्होंने कई फिल्मों और आइटम सॉन्ग्स में काम किया है।
बहरहाल दोनों की जोड़ी इंटरनेट पर खुब शुर्खियां बटोर रही है। इनके फैंन्स दोनों को साथ देखकर काफी पंसद कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। लेकिन फैंन्स को पूरी उम्मीद है की दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।