एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर, July 2025 Bollywood Release: बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं। छुट्टियों के चलते जून माह में कई बड़ी बालीवुड फिल्म रिलीज हुईं। जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। भले ही छुट्टियां खत्म हो गई है, लेकिन जुलाई में भी मनोरंजन का भरपूर डोज मिलेगा।
पहले सप्ताह फिल्मी पर्दा थोड़ा फीका रहा, हालांकि ओटीटी का जलवा कायम रहा। तीन बड़ी ओटीटी फिल्म रिलीज हुईं, जिनपर दर्शक ठहरे। अब अगले सप्ताह तीन बड़ी फिल्मों में घमासान होने वाला है। जुलाई के आखिरी सप्ताह तक दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक फिल्म उपलब्ध रहेंगी।
पहले सप्ताह में चार जुलाई को बॉलीवुड फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ रिलीज हुई, जिसमें चार अलग-अलग लव स्टोरीज को दिखाया गया। अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, अली फजल, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य राय कपूर जैसी कास्ट फिल्म में थी। इसलिए दर्शकों ने पसंद किया, इस फिल्म से शुरुआत हुई।
अब अगले सप्ताह तीन बड़ी फिल्म रिलीज होंगी। चार जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म पर भी तीन बेहतरीन फिल्म मिलीं। इसमें गुड वाइफ, द हंट और कालिधर लापता शामिल हैं। इन फिल्मों ने वीकेंड पर घर के अंदर ही भरपूर मनोरंजन कराया।
अब 11 जुलाई को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्म रिलीज होंगी। एक फिल्म ओटीटी पर देखने को मिलेगी। विक्रांत मैसी की आंखों की गुस्ताखियां और राजकुमार राव की मालिक 11 जुलाई को एक साथ पर्दे पर होंगी।
ओटीटी पर आर माधवन आप जैसा कोई के जरिये दर्शकों के बीच होंगे। वहीं जुलाई का आखिरी सप्ताह अजय देवगन और संजय दत्त के नाम होगा। 25 जुलाई को सन आफ सरदार-2 रिलीज होने जा रही है। इसमें मृणाल ठाकुर भी लीड रोल में होंगी। सन आफ सरदार के दूसरे पार्ट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि पहली फिल्म को भी खूब पसंद किया गया था।