Kapil Cafe Firing: 'हमारे सपनों पर हमला, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे' कपिल शर्मा के कैफे पर हुए हमले के बाद बड़ा बयान
Kapil Cafe Firing: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर हुए हमले के बाद पहली बार बयान आया है। बयान में कहा गया है कि सपने में हिंसा का दखल होना दिल तोड़ने वाला है। हम इस सदमे को समझने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे।
Publish Date: Fri, 11 Jul 2025 02:40:48 PM (IST)
Updated Date: Fri, 11 Jul 2025 02:45:12 PM (IST)
कपिल के कैफे पर हमलाHighLights
- कपिल के कैफे पर फायरिंग के बाद बयान।
- हमला दिल तोड़ने वाला, लेकिन हार नहीं मानेंगे।
- खालिस्तानी आतंकवादी ने ली है हमले की जिम्मेदारी।
एजेंसी, कनाडा। कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे 'Kap’s Cafe' पर हाल ही में अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की। यह घटना ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में हुई, जहां कैफे की खिड़कियों पर लगभग 12 गोलियां चलाई गईं। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कैफे ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि "यह कैफे समुदाय, गर्मजोशी और खुशी की भावना को साझा करने के उद्देश्य से खोला गया था। हिंसा की यह घटना दिल तोड़ने वाली है, लेकिन वे इससे डरकर पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह स्थान लोगों को जोड़ने और संवाद का माध्यम बना रहेगा।"
खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने हमले की जिम्मेदारी ली है, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा है और भारतीय एजेंसी NIA द्वारा वांछित है।स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना रात करीब 1:50 बजे मिली। घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्होंने गोली लगने के सबूत देखे, लेकिन किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई। जांच जारी है और पुलिस ने किसी भी संदिग्ध की पहचान या गिरफ्तारी की जानकारी नहीं दी है।
आपको बता दें कि इस कैफे को कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने साथ शुरू किया गया था। दोनों ने इसके लिए काफी दिनों से प्लानिंग की थी। कपिल के कैफे पर हमले के बाद मुंबई में उनकी सुरक्षा पहले से बढ़ा दी गई है।