एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी का सबसे चर्चित और भरोसेमंद क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है। इस शो का 17वां सीजन (KBC season 17) जल्द ही शुरू होने जा रहा है और फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। लेकिन इस बार शो को लेकर जितना क्रेज है, उतनी ही चर्चा इसके होस्ट अमिताभ बच्चन की फीस को लेकर भी है।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सालों से इस शो का चेहरा बने हुए हैं। 80 साल की उम्र पार कर चुके Big B की लोकप्रियता अब भी पहले जैसी ही है। अपनी गहरी आवाज, शालीनता और ज्ञान से उन्होंने शो को घर-घर तक पहुंचाया है।
अमिताभ बच्चन ने 2000 में केबीसी के पहले सीजन से इसकी मेजबानी शुरू की थी। सिर्फ तीसरे सीजन को छोड़ दें (जिसे शाहरुख खान ने होस्ट किया था), तो बाकी हर सीजन में वही नजर आए हैं। अब एक बार फिर वह KBC 17 के साथ दर्शकों से जुड़ने वाले हैं। प्रोमो में टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर नजर आईं, जिससे फैंस में और एक्साइटमेंट बढ़ गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन इस सीजन के हर एपिसोड के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। यानी हफ्ते में अगर पांच एपिसोड ऑन एयर होते हैं, तो बिग बी हफ्ते के 25 करोड़ रुपये कमाएंगे। यदि शो 12 हफ्तों तक चलता है, तो उनकी कुल कमाई लगभग 300 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।
हालांकि अभी तक इस फीस की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन अब भी भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले होस्ट हैं।
केबीसी 17 का प्रसारण 11 अगस्त 2025 से शुरू हो रहा है। यह शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा। साथ ही, दर्शक इसे SonyLIV ऐप पर भी ऑनलाइन देख सकते हैं।