एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सिर्फ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए नहीं, बल्कि बॉलीवुड को दिए गए अपने शानदार सितारों के लिए भी प्रसिद्ध है। इस राज्य से निकले कई कलाकारों ने मायानगरी में अपनी दमदार पहचान बनाई है और बॉलीवुड पर राज कर रहे है।
इंदौर से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और स्वर कोकिला लता मंगेशकर का गहरा जुड़ाव रहा है। लता जी का बचपन इंदौर में बीता, और सलमान आज भी इंदौर-भोपाल की यादों को साझा करते रहते हैं। वहीं, हास्य कलाकार जॉनी वॉकर का जन्म भी इंदौर में ही हुआ था।
भोपाल ने दिया अन्नू कपूर और जया बच्चन जैसे सितारे, जो फिल्मों और टीवी दोनों में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। जबलपुर के रघुबीर यादव, जो हाल ही में ‘पंचायत 4’ से फिर चर्चा में आए, और अर्जुन रामपाल ने भी अपने अभिनय से जबलपुर का नाम रोशन किया।
ग्वालियर के कार्तिक आर्यन आज के यंग स्टार्स में सबसे चर्चित नामों में एक हैं। सागर से मुकेश तिवारी और गोविंद नामदेव, नरसिंहपुर से आशुतोष राणा, खंडवा से सिंगर शान, और सतना से शरत सक्सेना ने भी अभिनय और गायकी में शानदार मुकाम हासिल किया।
एमपी टूरिज्म का प्रसिद्ध जिंगल 'एमपी अजब है, सबसे गजब है' भी यहीं के रघुबीर यादव की आवाज में है। यह साफ दर्शाता है कि मध्यप्रदेश ने कला और सिनेमा में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।